Tesseract Esports ने PUBG MOBILE वालो के साथ मिल कर एक टूर्नामेंट आयोजित किया है जिसका पूल प्राइज 3.4 लाख है। इंडियन गेमिंग कम्युनिटी के कुछ बड़े खिलाड़ी और बाकी आमंत्रित टीम्स एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं PUBG Mobile सुपर हीरोज बैटल में। PUBG Mobile सुपर हीरोज बैटल शुरू चुकी है और काफी दिलचस्प मैचेस खेले गए थे पहले दिन चौथे हफ्ते के। टीम SynerGE सबसे आगे चल रही 323 पॉइंट्स और चार चिकन डिनर के साथ । Team IND और VSG Crawlers इनके पीछे चल रहे हैं 308 और 289 पॉइंट्स के साथ।
छठे हफ्ते के पहले दिन का पूरा कार्यक्रम अब अफीशियली अनाउंस कर दिया गया है PUBG MOBILE इंडिया द्वारा। टूर्नामेंट का चौथा हफ्ता शुरू होगा 15 जून को।
PUBG Mobile सुपर हीरोज बैटल वीक 4 दिन 2 का कार्यक्रम
PUBG Mobile सुपर हीरोज बैटल एक चार हफ्ते का टूर्नामेंट है जो 25 मई को शुरू हुआ था और यह 16 जून तक चलेगा। यह मैचेस शुरू होते हैं 1 बजे दिन में और आप इसको लाइव देख सकते हैं PUBG MOBILE के यूट्यूब चैनल पर।
लाइव स्ट्रीम डेट और समय : 16 जून ,1:00 PM IST
Matches:
एरीना मैच : TDM - Warehouse, Domination - Town, Assault - Ruins
मैच 1: Miramar - FPP
मैच 2: Sanhok - TPP
मैच 3: Erangel - FPP
यह चीज़ जान लें की एरीना मैचेस किसी भी तरह पॉइंट्स टेबल पर असर नहीं डालेंगे। क्लासिक मैचेस की हिसाब से पॉइंट्स मिलेंगे टीम्स को।
टॉप तीन टीम्स इस चौथे हफ्ते के आखिर में जीतेंगी और बाटेंगी पूल प्राइज 3.4 लाख का। इस टूर्नामेंट के विजेयता को मिलेंगे 1.6 लाख , वही दूसरे स्थान पर टीम को मिलेंगे 1 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को मिलेंगे 80,000