PUBG Mobile vs COD Mobile: किस गेम में ज्यादा मैप्स और मोड्स है?

(Image via Sportskeeda)
(Image via Sportskeeda)

PUBG Mobile और COD Mobile दोनों ही काफी ज्यादा खेले जाने वाले बैटल रॉयल गेम्स है। हर एक खिलाडी की पसंद अलग है। इसके बावजूद दोनों ही गेम्स के बीच बार-बार हर चीज़ में तुलना देखने को मिलती हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire में मौजूद सारे ही मोड्स के बारे में बात करने वाले हैं।


COD Mobile बनाम PUBG Mobile: किसमें ज्यादा मोड्स है?

#1 मैप्स

PUBG Mobile में कई सारे बैटल मैप्स मिल जाते हैं। दरअसल, यहां एरेंग्ल, सेन्हॉक, मीरामार, विकेंडी और लिविक शामिल है।

(Image via RedcapYT/ YouTube)
(Image via RedcapYT/ YouTube)

दूसरी ओर COD Mobile में छोटे बैटल रॉयल मैप है और इनका नाम क्लासिक, ब्लिट्ज और अलकटराज़ है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के 5 सबसे बेहतर कैरेक्टर्स जिन्हें कम आंका जाता हैं


#2 गेमप्ले मोड्स

दोनों ह गेम्स में ढेरों अलग-अलग मोड्स मौजूद है:

youtube-cover

COD Mobile के मोड्स :

  • बैटल रॉयल मोड
  • मल्टीप्लेयर मोड: कोर, फीचर

इसके अलावा इसमें भी ढेरों मोड्स है:

  • कोर: फ्रंटलाइन, टीम डेथमैच, डोमिनेशन, किल कन्फर्म्ड, फ्री फॉर ऑल, हार्डपॉइंट, सर्च और डिस्ट्रॉय
  • फीचर्ड: हॉलिडे आफ्टरमैथ, सेकंडरी स्कूल, PTFO, रैपिड फायर, क्रैंकेड, हार्डकोर

इसके साथ ही COD Mobile में कई सारे मोड्स समय-समय पर आते रहते हैं।

PUBG Mobile के गेमप्ले मोड्स:

Gameplay modes in PUBG Mobile
Gameplay modes in PUBG Mobile
  • क्लासिक (बैटल रॉयल)
  • आर्केड: क्विक मैच, स्नाइपर ट्रेनिंग, वॉर
  • एवोग्राउंड: पेलोड 2.0
  • एरीना: गन गेम , एरीना ट्रेनिंग, टीम डेथमैच, डोमिनेशन, असॉल्ट

नतीजा

youtube-cover

दोनों COD Mobile और PUBG Mobile काफी प्रसिद्ध गेम्स है और उनके ग्राफिक्स भी जबरदस्त है। इसके साथ ही वो अपनी जगह काफी ज्यादा सफल है। हालांकि, क्लासिक बैटल रॉयल मोड में PUBG Mobile विजता है क्योंकि उसमें शानदार मैप्स है। दूसरी ओर अन्य मोड्स में COD Mobile को जीत मिलेगी क्योंकि यहां ढेरों विकल्प मौजूद है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे बेकार कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाडियों को बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications