PUBG MOBILE के खिलाड़ी बहुत पसंद करते हैं SANHOK के हरी घासों में खेलना। Ha Tinh एक फेमस जगह है जहाँ खिलाड़ी हवाईजहाज़ से उतरना पसंद करते हैं। हालाँकि SANHOK में बहुत सी हॉट ड्रॉप्स लोकेशंस हैं, लेकिन Ha Tinh फिर भी काफी खिलाड़ियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है भरपूर लूट होने की वजह से।
Ha Tinh की लोकेशन
Ha Tinh नार्थवेस्ट कार्नर पर लोकेटेड है मैप के और यह जगह खिलाड़ियों को भरपूर लूट और सप्लाइज ऑफर करती है। छोटे आइलैंड के आप पर लोकेटेड, Ha Tinh में बहुत से बड़े घर हैं जिनको आप लूट सकते हैं। Ha Tinh में उतरते समय आप हवा में से घरो को देख कर अपनी पसंद के घर के बहार लैंड कर सकते हैं उसको लूटने के लिए।
Ha Tinh में लूटने की जगहें
Ha Tinh SANHOK की एक बड़ी जगह है, इसीलिए बाकी खिलाड़ियों के आने की आशंका भी बानी रहती है यहाँ। हर बिल्डिंग में गन होती है, तो आप किसी बिल्डिंग के पास कूदें , उसको लूटें और फिर बिल्डिंग में ही कवर बना कर रखें । अगर आपको फूटस्टेप्स आते हैं तो आप खिलाड़ी को आसानी से मार सकते हैं उसको अपनी लोकेशन बताएं बिना।
Ha Tinh में बहुत से वेयरहाउस हैं जहाँ से आप लूट कर सकते हैं। आप यहाँ से अच्छी सप्लाइज हासिल कर सकते हैं। लेकिन इस जगह पर न जाएं अगर आपको दुश्मनो के फूटस्टेप्स आएं। वेयरहाउस में कम कवर होने की वजह से आपके मरने के चांस बढ़ जाते हैं। Ha TinH के बीच में स्तिथ कंटेनर्स भी आपको अच्छी लूट देते हैं। ज़्यादातर खिलाड़ी इस जगह पर जाना पसंद नहीं करते लेकिन फिर भी आप यहाँ से वेस्ट , हेलमेट, और बैकपैक्स इखट्टा कर सकते हैं। आपको यहाँ पर अच्छी असाल्ट राइफल्स भी मिल जाएंगी। मैन एरिया लूटने के बाद आप इस जगह आ सकते हैं हेल्थ कीटस और बाकी ज़रूरी चीज़ें ढूंढ़ने।