Inside Sports की खबर के अनुसार PUBG Mobile को अभी भी भारत में वापसी करने के लिए सरकार की अनुमति नहीं मिली है। PUBG Moble ने भारत में वापसी की घोषणा 12 नवंबर को की थी। साथ ही एक टीजर भी सामने आया था जहां Dynamo, Kronten और Jonathan नजर आए थे।
Inside Sports की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि PUBG Corporation या किसी अन्य कंपनी को अबतक भारत में अपना बिजनेस शुरू करने की अनुमति नहीं मिली है।
रिपोर्ट: PUBG Mobile को अभी भी भारत में वापसी के लिए सरकार की अनुमति चाहिए
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के एक सोर्स ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया,
“ इस समय परिस्थिति में कोई भी बदलाव नहीं है।”
सोर्स ने इसके साथ ही बताया,
“ कोई भी बैन वास्तु सिर्फ एक नई कंपनी खोलकर शुरुआत नहीं कर सकती। यहां तक कि Tik Tok या अन्य कोई कर सकती हैं। उन्हें MEITY से भारत में फिर शुरुआत करने के लिए अनुमति लेनी होगी।”
PUBG Mobile को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MEITY) की और से भारत में वापसी के लिए हरी झंडी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite के फैंस ने भारतीय वर्जन से जुडी जानकारी की मांग की
PUBG India कंपनी
कुछ दिनों पहले PUBG India ने भारत में प्राइवेट कंपनी के रूप में रजिस्ट्रेशन किया था और 5,00,000 रुपयों की कैपिटल दी थी। इसके साथ ही कुमार कृष्णन अय्यर और हयूनिल सोहन के रूप में दो नए डायरेक्टर्स भी मिले थे।
हयूनिल सोहन Krafton हेड ऑफ कॉर्पोरेट डेवलपमेंट है। साथ ही PUBG Corporation को Krafton Inc. के साथ 2 दिसंबर को जोड़ दिया जाएगा। कुमार कृष्णन अय्यर कई कंपनी के डायरेक्टर है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile का भारतीय बीटा वर्जन लॉन्च नहीं हुआ है, टेस्टिंग वर्जन सिर्फ प्रो प्लेयर्स के लिए होगा?