PUBG Mobile ने पिछले कुछ सालो में बहुत कामयाबी हासिल की है और इसी वजह से मोबाइल बैटल रॉयल गेमिंग प्लेटफार्म ने बहुत तरक्की की है। इस गेम ने बहुत कम समय में इस इंडस्ट्री में अपना राज शुरू कर दिया है और अभी के समय में सबसे बेहतरीन बैटल रॉयल गेम्स में से एक है।
PUBG MOBILE की बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते काफी सारे कंटेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल स्ट्रीमर्स भी आगे आये हैं जो इस गेम को आगे रख के कंटेंट बनाते हैं।
तन्मय भट्ट एक बहुत फेमस कॉमेडियन है इंडिया से जिनका एक यूट्यूब चैनल भी है जहा वह काफी गेम्स स्ट्रीम करते हैं जिनमे से एक PUBG MOBILE है।
इस आर्टिकल में हम आपको उनकी PUBG Mobile ID, स्टैट्स , K/D रेश्यो और बाकी जानकारी देंगे।
तन्मय भट्ट PUBG MOBILE ID :
तन्मय भट्ट की PUBG Mobile ID है 5105981742 और इनका इन गेम नाम अभी MegaSunilPalOP है।
तन्मय भट स्टैट्स
अभी के सीजन में तन्मय भट्ट ने कुल 104 स्क्वाड मैचेस खेले हैं और उनमे से 14 जीते भी हैं। इन्होने अपने नाम 169 किए हैं जो इनका K/D रेश्यो 1.62 का बनाता है। इन्होने दो डुओ मैचेस भी खेले हैं।
सीजन 13
पिछले सीजन में तन्मय भट्ट ने कुल 149 स्क्वाड मैचेस खेले थे और उनमे से 18 जीते भी थे। इन्होने अपने नाम 285 किल्स किए थे जो इनका K/D रेश्यो 1.91 का बनाता है।
तन्मय भट्ट यूट्यूब चैनल :
तन्मय भट्ट के यूट्यूब चैनल पर पहला वीडियो करीब 2007 में डाला था। लेकिन वह तब एक्टिव नहीं थे और इन्होने एक्टिव वीडियोस डालना पिछले कुछ महीनो में शुरू किया है। तब से इन्होने PUBG MOBILE काफी बार स्ट्रीम किया है। इनके चैनल पर अभी करीब 2.15 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और इनके चैनल पर पूरे मिला कर 263 मिलियन व्यूज हैं।
इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स
यहाँ क्लिक करें इनके इंस्टाग्राम पर जाने के लिए।
यहाँ क्लिक करें इनके ट्विटर प्रोफाइल पर जाने के लिए।