PUBG Mobile न्यू स्टेट और PUBG Mobile लाइट गेम्स के बिच 3 बड़े अंतर 

(image credit: pubg.com)
(image credit: pubg.com)

PUBG Mobile यह दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है जो दुनिया में मोबाइल और PC/Laptop पर खेला जाता है, साथ ही इस गेम ने कॉम्पटेटिव फिल्ड में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं दूसरी तरफ Krafton ने PUBG न्यू स्टेट के लिए iOS और एंड्रॉइड वर्जन के लिए प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर दिए है जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया है।

youtube-cover

साथ ही PUBG Mobile लाइट भी काफी ज्यादा प्रसिद्व गेम है, इस गेम को PUBG Mobile की तरह ही बनाया गया है जिसे सस्ते मोबाइल में आसानी से खेल सकें। खैर, इस आर्टिकल में हमने PUBG Mobile न्यू स्टेट और PUBG Mobile लाइट गेम्स के बिच 3 बड़े अंतर बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile इंडिया क्या है और ये PUBG Mobile ग्लोबल वर्जन से कितना अलग होगा?


PUBG Mobile न्यू स्टेट और PUBG Mobile लाइट गेम्स के बिच 3 बड़े अंतर

खिलाड़ी और मैदान का साइज

(image credit: Google Play Store)
(image credit: Google Play Store)

PUBG Mobile न्यू स्टेट मैप में 100 खिलाड़ी उतरेंगे साथ ही जो लास्ट तक सर्वाइव करेगा वह मैच का विजेता होगा। ट्रेलर के अनुसार नए मैप का नाम ट्रोई है और इनका साइज 8X8KM का होने वाला है।

इस 8X8 KM के मैदान में ढेर सारी व्हीकल के साथ बढ़िया ग्राफिक्स का नजारा देखने को मिल सकता है

इसके साथ ही PUBG Mobile लाइट में कम फीचर्स के साथ 2X2 मैदान और इसमें 60 खिलाड़ी हवाई जहाज से उतरने वाले हैं।


गेम्स की न्यूनतम आवश्यकताएं

(Image credit: Google Play Store)
(Image credit: Google Play Store)

PUBG Mobile न्यू स्टेट ग्लोबल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके खिलाड़ियों को अल्ट्रा ग्राफिक्स प्रदान करता है जिसे खेलने के लिए लोगों को कम-से-कम 2.5GB RAM साथ ही एंड्रॉइड वर्जन 6 की जरूरत पड़ेगी।

दूसरी तरफ PUBG Mobile लाइट के लिए खिलाड़ियों को 1GB RAM और एक सस्ते मोबाइल की जरूरत पड़ती है, जिसमें काफी स्मूथ गेम रन करता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire Max को PC पर खेलने के लिए 3 बेहतरीन एम्यूलेटर्स


सर्वाइव फीचर्स और विपन

(image credit: Google Play store)
(image credit: Google Play store)

PUBG Mobile न्यू स्टेट खिलाड़ियों को विपन मॉडिफाय करने का फीचर्स प्रदान करता है, जिसका उपयोग करके खिलाड़ी उसकी गन को यूनिक बना सकें। लेकिन सोशल मिडिया पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बात करें PUBG Mobile लाइट की जिसमें खिलाड़ियों के पास अटैचमें के विकल्प थोड़े अगल-अलग दिखाई देते हैं।

खिलाड़ी इसमें जोड़े गए फीचर्स का मजा ले जैसे ड्रॉन, कॉम्बैट रोल और अन्य

लेकिन PUBG Mobile लाइट में ऐसा कोइसा फीचर्स नहीं है, जैसे PUBG Mobile न्यू स्टेट में मौजूद है।

(नोट: सभी लोग उनकी पसंद से गेम का चयन करें, इस आर्टिकल में 3 बड़े अंदर राइटर के आधार पर बताए गए है)

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications