AFK, YT, Noob, FTW का क्या मतलब है PUBG Mobile में ?

What is the meaning of AFK, YT, Noob, FTW in PUBG Mobile? (Image Credits: wallpaperaccess.com)
What is the meaning of AFK, YT, Noob, FTW in PUBG Mobile? (Image Credits: wallpaperaccess.com)

पिछले कुछ सालो में, बैटल रॉयल गेम्स अपनी बहुत मज़बूत बुनियाद रख चुके हैं मोबाइल प्लेटफार्म में। PUBG Mobile आज के समय में सबसे पॉपुलर मोबाइल गेम्स में से एक माना जाता है। इस मोबाइल गेम के कुछ दिग्गज लाखों में सब्सक्राइबर्स हासिल तो कर ही चुके हैं लेकिन साथ ही साथ रोज़ बहुत से नए खिलाड़ी भी इस गेम से जुड़ रहे हैं।

यह नए खिलाड़ी बहुत दफा मुश्किलों में घिरे हुए दीखते हैं जब बात आती है PUBG Mobile के मैकेनिक्स को समझने की। बहुत फीचर्स होने की वजह खिलाड़ी अक्सर मुश्किल में पद जाते हैं जब वह इन्हे पहली बार देखते हैं।

इन चीज़ों में से एक काफी महत्वापूर्ण चीज़ है गेम से सम्बंधित कुछ ख़ास शब्द और फ्रेज़िज़ जानना। यह टर्म्स बहुत इस्तेमाल किए जाते हैं खिलाड़ियों द्वारा अपना सन्देश जल्दी पहुंचाने के लिए।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों या टर्म्स के बारे में आपको बताएंगे।

सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले टर्म्स PUBG Mobile में :

#1 AFK - AFK का मतलब होता है अवे फ्रॉम कीबोर्ड। यह ज़्यादातर ये बताता है की खिलाड़ी अपने कीबोर्ड के पास नहीं है। PUBG Mobile के हिसाब से इसको AFM (अवे फ्रॉम मोबाइल ) कहा जा सकता है।

#2 YT - इस टर्म का आसान मतलब है 'You There '? यह ज़्यादातर खिलाड़ी अपने टीममेट्स से यह पूछने के लिए इस्तेमाल करते हैं की वह गेम में है या नहीं।

#3 Noob – Noob एक टर्म है जो बहोत खिलाड़ी इस्तेमाल करते हैं। यह ज़्यादातर उन खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो गेम ने नए होते हैं या फिर गेम में अच्छे नहीं होते।

#4 FTW - FTW का मतलब होता है FOR THE WIN और यह एक तरीका है अपने टीममेट्स को प्रोत्साहित करने का जीत के लिए।

#5 TY – TY का मतलब होता है Thank You और यह इस्तेमाल किया जाता है अपने टीममेट्स को धन्यवाद करने के लिए मैच के दौरान या उसके बाद।

#6 FPP – FPP क मतलब होता है फर्स्ट-पर्सन पर्सपेक्टिव।

#7 TPP – TPP का मतलब होता है थर्ड-पर्सन पर्सपेक्टिव।

#8 WP – WP इस्तेमाल किया जाता है अपने टीममेट्स के प्रदर्शन की तारीफ करने के लिए।

#9 BRB – BRB का मतलब होता है Be Right Back और यह खिलाड़ी तब इस्तेमाल करते हैं जब वह कुछ समय के लिए गेम से ऑफलाइन होने वाले होते हैं।

#10 IGN – IGN इन गेम नाम होता है PUBG Mobile के खिलाड़ियों का।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications