Asian Games 2023 : शूटिंग में भारत को मिला चौथा गोल्ड मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में पहली बार मिला सोना

भारत ने 6 बार की गोल्ड मेडलिस्ट चीन को हराकर पहला स्थान हासिल किया।
भारत ने 6 बार की गोल्ड मेडलिस्ट चीन को हराकर पहला स्थान हासिल किया।

चीन के हांगझाओ में आयोजित हो रहे एशियन गेम्स में भारत को निशानेबाजों ने एक और गोल्ड दिला दिया है। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा और शिव नरवाल की तिकड़ी ने रोमांचक मुकाबले में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड अपने नाम किया। इस स्पर्धा में भारत ने पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया है। खास बात यह है कि भारत ने 6 बार की गोल्ड मेडलिस्ट चीन को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

अर्जुन, शिव और सरबजोत ने बेहद कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। पहले दौर के बाद भारतीय तिकड़ी 9 टीमों में से आठवें स्थान पर थी। इसके बाद भारतीय शूटर्स ने हर दौर में सुधार किया। तीसरे और चौथे दौर में तीनों निशानेबाजों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और इसी की बदौलत भारतीय टीम को 1734 अंक प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर रही चीनी टीम 1733 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि तीसरे स्थान पर 1730 अंकों के साथ विएतनाम के खिलाड़ी रहे।

भारतीय टीम का यह पुरुष टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का दूसरा मेडल है। साल 2014 में इस स्पर्धा में भारत को पहली बार कोई पदक मिला था। तब जीतू राय, समरेश जंग और प्रकाश नानजप्पा ने कांस्य पदक जीता था।

दिन के अन्य शूटिंग मुकाबलों में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के एकल इवेंट में भारत पदक से चूक गया। सरबजोत सिंह फाइनल में चौथे जबकि अर्जुन सिंह आठवें स्थान पर रहे। वहीं स्कीट मिक्स्ड टीम स्पर्धा में अनंतजकत और गनीमत की भारतीय जोड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

आ सकते हैं और मेडल

अभी तक हांगझाओ एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। भारत ने 4 गोल्ड मेडल हासिल कर लिए हैं। इनमें पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल टीम, महिलाओं की 50 मीटर थ्री पोजिशन एकल स्पर्धा और महिला 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी भारत को गोल्ड प्राप्त हो चुका है। इसके अलावा 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत कुल 13 पदक अकेले शूटिंग में ही भारत को मिले हैं। शूटिंग में 1 अक्टूबर तक मेडल इवेंट हैं और ऐसे में भारतीय शूटर्स से और पदकों की उम्मीद की जा सकती है।

Quick Links