भारत की हिना सिद्धू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। ब्रिस्बेन में हुए कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 240.8 का स्कोर हासिल किया और ऑस्ट्रेलिया की एलिना गेलियाबोविच को हराया। एलिना 238.2 का स्कोर ही हासिल कर पाईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कांस्य पदक ऑस्ट्रेलिया के ही क्रिस्टी गिलमैन ने हासिल किया, जिन्होंने 213.7 का स्कोर किया।
ये हिना सिद्धू का लगातार दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक है। इससे पहले दिल्ली में उन्होंने जीतू राय के साथ आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता था। भारत ने कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनिशप में अपने 43 निशानेबाजों की टीम भेजी है। हिना सिद्धू ने गोल्ड पर निशाना साध भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। चैंपियनिशप का आयोजन 6 नवंबर तक होगा।