चीन में हो रहे 19वें एशियन गेम्स 2023 में निशानेबाजी की आखिरी स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारतीय निशानेबाजों ने अपना अभियान समाप्त किया। पुरुष ट्रैप एकल स्पर्धा के फाइनल में भारत के किनन डेरियस चेनई को कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल हुई। भारत ने रविवार को सुबह ट्रैप टीम स्पर्धा में एक गोल्ड और एक सिल्वर भी जीता था। इस तरह भारत ने शूटिंग में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ एशियाड अभियान खत्म किया।
इस बार एशियन गेम्स में अकेले शूटिंग से भारत को 22 मेडल हासिल हुए हैं। इसके साथ ही भारत ने 2006 के एशियन गेम्स को पीछे छोड़ दिया जहां देश को शूटिंग से कुल 14 मेडल प्राप्त हुए थे। पिछले एशियाड में तो टीम इंडिया के शूटर केवल 2 गोल्ड समेत 9 मेडल ही जीत पाए थे। इस बार भारतीय निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।
गोल्ड की बारिश
भारत को अभी तक प्राप्त हुए 13 गोल्ड में से 7 अकेले निशानेबाजों ने दिलाए हैं। भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम, 10 मीटर एयर रायफल पुरुष टीम, ट्रैप पुरुष टीम, 50 मीटर रायफल 3 पोजिशन टीम और 25 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में गोल्ड मिला। इसके साथ ही सिफ्त कौर ने 50 मीटर महिला थ्री पोजिशन, पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला के एकल ईवेंट में भी गोल्ड जीता। भारत का गोल्ड मेडल के मामले में भी यह सर्वश्रेष्ठ एशियाड प्रदर्शन है।
शूटिंग में इस बार कुल 33 गोल्ड मेडल दांव पर थे। इनमें से 16 चीन के नाम रहे जबकि 7 भारत ने जीते। कजाकिस्तान को 3, दक्षिण कोरिया को 2, इंडोनिशिया को 2 गोल्ड मेडल मिले। उत्तर कोरिया, कुवैत और विएतनाम के नाम 1-1 गोल्ड आया। कुल पदकों की बात करें तो चीन के खाते में निशानेबाजी से 29 पदक आए जबकि भारत को 22 पदक मिले और तीसरे स्थान पर रहे कजाकिस्तान को 10 मेडल शूटिंग से मिले।