Asian Games 2023: शूटिंग में बरसे तीन और मेडल, ईशा को मिला सिल्वर, अनंत ने दिलाया 49 साल बाद पदक 

ईशा सिंह ने टीम ईवेंट में गोल्ड और अब एकल ईवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
ईशा सिंह ने टीम ईवेंट में गोल्ड और अब एकल ईवेंट में सिल्वर मेडल जीता।

भारत को हांगझाओ एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में तीन और मेडल हासिल हो गए हैं। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल एकल स्पर्धा के फाइनल में ईशा सिंह ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल पाया। पुरुष एकल स्कीट में अनंत जीत सिंह ने सिल्वर जबकि टीम ने कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई।

ईशा का कमाल, मनु को निराशा

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में ईशा सिंह, मनु भाकर और रिदम सांगवान ने बुधवार सुबह गोल्ड जीता था। ऐसे में एकल ईवेंट में तीनों से पदक की उम्मीद थी। मनु और ईशा ने फाइनल में जगह बनाई। क्वालिफिकेशन में मनु भाकर टॉप पर थीं।

लेकिन फाइनल के चौथे दौर में मनु ऐलिमिनेट हो गई। हालाँकि 18 साल की ईशा ने अपनी एकाग्रता बनाए रखी और सिल्वर जीतकर देश की मेडल टैली को मजबूत किया। चीन को गोल्ड जबकि दक्षिण कोरिया को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ। पिछले एशियन गेम्स में राही सरनोबत ने 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था।

स्कीट में 49 साल बाद पहला मेडल

अनंत जीत सिंह ने पुरूष एकल स्कीट में सिल्वर मेडल हासिल किया। अनंत ने 49 सालों के बाद इस स्पर्धा में भारत को पदक दिलाया है। वहीं पुरुषों की स्कीट टीम स्पर्धा में अंगद वीर सिंह, अनंत जीत सिंह नारुका और गुरजोत सिंह ने 355 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। स्कीट टीम स्पर्धा में यह भारत का एशियन गेम्स में पहला मेडल है।

भारत को अभी तक इन खेलों में कुल 5 गोल्ड मेडल हासिल हुए हैं जिनमें से अकेले शूटिंग में 3 गोल्ड आए हैं जबकि शूटिंग में 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल भी भारत के नाम रहे हैं। भारत को पुरुष 10 मीटर एयर रायफल टीम, महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धाओं में पहले ही गोल्ड मिल चुका है जबकि तीसरा गोल्ड मेडल सिफत कौर ने महिला 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन ईवेंट में हासिल किया। कुल 12 मेडल भारत की झोली में शूटिंग से आ गए हैं।

Quick Links