आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय शूटर्स का दमदार प्रदर्शन जारी है। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम के बाद 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी भारत के युवा निशानेबाजों ने गोल्ड मेडल जीता। इस तरह सोमवार तक भारत के कुल 6 गोल्ड मेडल, चार सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल हो चुके हैं। वहीं अमेरिका तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वलारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल में मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
मनु और सौरभ ने फाइनल में ईरान के गोलनोश सेबहातोलाही और जावेद फोरोगी को 16-12 से हराया। दूसरी सीरीज के बाद 18 वर्षीय चौधरी और 19 वर्षीय भाकर 0-4 से पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद इस जोड़ी ने जोरदार वापसी की और गोल्ड मेडल जीता।
भारतीय शूटर्स का दमदार प्रदर्शन
भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा ने तुर्की के सेवाल इलाइदा तारहान और इस्माइल केलेस को 17-13 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा स्कीट इवेंट में भारत की पुरुष टीम ने गोल्ड जबकि महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता।
इससे पहले इलावेनिल और दिव्यांश ने दूसरे क्वालीफिकेशन में क्रमश: 211.2 और 210.1 अंक बनाकर कुल 421.3 का स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। पेनी और डेनेस ने क्वालीफिकेशन में कुल मिलाकर 419.2 अंक हासिल किये थे।
पुरूषों के स्कीट फाइनल में गुरजोत खांगुरा, मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा की भारतीय टीम ने कतर के नासिर अल अतिया, अली अहमद ए ओ अल इशाक और राशिद हमाद को 6-2 से मात दी। महिला फाइनल में भारत की परिनाज धालीवाल, कार्तिकी सिंह शक्तावत और गनीमत सेखों ने सिल्वर जीता, जिन्हें फाइनल में कजाखस्तान की रिनाता नासिरोवा, ओल्गा पनारिना और जोया क्राचेंको से 4-6 से शिकस्त सहनी पड़ी।