कोरिया में होने वाला आईएसएसएफ विश्‍व कप हुआ स्‍थगित, पृथकवास के कड़े नियम बनी वजह

शूटिंग
शूटिंग

कोरिया के चांगवोन में 16 से 27 अप्रैल के बीच होने वाले आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप को कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के कारण स्थगित कर दिया गया है। दक्षिण कोरिया के दो सप्ताह के अनिवार्य पृथकवास नियम के कारण पिछले सप्ताह भारतीय दल इस टूर्नामेंट से हट गया था।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने बयान में कहा, 'कोरिया के चांगवोन में 16 से 27 अप्रैल 2021 के बीच होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप को स्थगित कर दिया गया है। कोरिया में 14 दिन का अनिवार्य पृथकवास का नियम समाप्त होने के बाद इसकी नई तिथियों पर विचार किया जाएगा।'

बता दें कि भारत पहले ही फैसला ले चुका था कि अप्रैल में चांगवोन में आईएसएसएफ विश्‍व कप में हिस्‍सा नहीं लेगा क्‍योंकि दक्षिण कोरिया में दो सप्‍ताह का पृथकवास नियम अनिवार्य है। इस वजह से शूटर्स की ट्रेनिंग पर असर पड़ेगा।

अंतरराष्‍ट्रीय शूटिंग स्‍पोर्ट फेडरेशन द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन 16-27 अप्रैल तक कोरियाई शहर में होना था। भारतीय राष्‍ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के शीर्ष अधिकारी ने कहा था, 'हमारे शूटर्स कोरिया में विश्‍व कप में हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे क्‍योंकि वह 14 दिन का अनिवार्य पृथकवास है। इसका मतलब है कि उस अवधि के दौरान वह ट्रेनिंग नहीं कर सकेंगे।'

कोरिया में होने वाला टूर्नामेंट संयुक्‍त विश्‍व कप होना था, जिसमें राइफल, पिस्‍टल और शॉटगन प्रतिस्‍पर्धी शीर्ष सम्‍मान के लिए हिस्‍सा लेते। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कोरियाई अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक शूटर्स क्‍वारंटीन से कहीं बाहर नहीं निकल सकते। भारत को 18-29 मार्च तक राष्‍ट्रीय राजधानी के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में संयुक्‍त विश्‍व कप की मेजबानी करना है। इससे पहले कायरो में 22 फरवरी से 5 मार्च तक शॉटगन विश्‍व कप होना है।

वहीं, दिल्‍ली में अगले महीने होने वाले शूटिंग विश्व कप में भाग लेने के लिए इंग्लैंड के शूटर्स को 14 दिन तक क्वारंटीन में रहने को कहा गया है। मगर इससे उलट इंग्लैंड के शूटर्स ने सात दिन के क्वारंटीन की मांग की है। इंग्लिश शूटर्स ने इसके लिए अपने देश की क्रिकेट टीम का हवाला दिया है, जोकि इस महीने की शुरूआत में टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले सात दिन तक क्वारंटीन में थी। बता दें कि आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल/शॉटगन विश्व कप का आयोजन नई दिल्ली में 18 से 29 मार्च तक किया जाएगा।

शूटर्स को सकारात्‍मक जवाब का इंतजार

एनआरएआई के एक अधिकारी ने एक न्‍यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि हमें सरकार से सतारात्‍मक जवाब की उम्‍मीद है। अधिकारी ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि सरकार से हमें सकारात्मक जवाब मिलेगा।' इस टूर्नामेंट में कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की सहित कुल 42 देशों ने अब तक भाग लेने की पुष्टि की है। सभी शूटर्स के चयन एनआरएआई रैंकिग के आधार पर किए गए हैं। वहीं चीन, जापान, जर्मनी, रूस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कुवैत और मलेशिया अपने शूटर्स को इस टूर्नामेंट के लिए यहां नहीं भेजेंगे।

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now