रियो ओलंपिक्स 2016 के चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी हुई है। दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालिफिकेशन राउंड में 7वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बिंद्रा का फाइनल राउंड सोमवार को शाम 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। वहीं एक अन्य दिग्गज भारतीय शूटर गगन नारंग फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके। वह 23वें स्थान पर रहे। बिंद्रा ने 6 सीरीज में कुल 625.7 का स्कोर लगाया। बता दें कि प्रत्येक सीरीज में शूटर को 10 शॉट लगाना होते हैं। अभिनव ने पहले सीरीज में 104.3 का स्कोर किया। इसके बाद दूसरी सीरीज में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया और 104.4 का स्कोर लगाया। तीसरी सीरीज में अभिनव ने 105.9 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर लगाया। इसके बाद अगली दो सीरीज में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई। उन्होंने चौथी और पांचवी सीरीज में क्रमशः 103.8 और 102.1 का स्कोर बनाया। आखिरी सीरीज में बिंद्रा ने फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए 105.2 का स्कोर किया और सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। बता दें कि बिंद्रा सिर्फ एक ही बार सीरीज के दौरान शीर्ष तीन में पहुंचे थे। इसके बाद वह 26वें स्थान तक फिसले भी थे, लेकिन बिंद्रा ने जबर्दस्त वापसी करते हुए क्वालीफाई किया। वहीं गगन नारंग ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने 6 सीरीज में कुल 621.7 का स्कोर लगाया। गगन नारंग की शुरुआत तो बेहद शानदार रही, लेकिन दो सीरीज के बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती गई। नारंग ने पहली सीरीज में 105.3 और दूसरी सीरीज में 104.5 का स्कोर लगाया। यहां से उनके प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आना शुरू हो गई और वे 50 शूटरों के बीच 23वें स्थान पर रहकर स्पर्धा से बाहर हो गए। उन्होंने अगली चार सीरीज में क्रमशः 102.1, 103.4, 101.6 और 104.8 का स्कोर किया। नारंग ने आखिरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन जरुर किया, लेकिन उन्हें तीन राउंड के ख़राब शॉट का परिणाम भुगतना पड़ा। 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले शूटरों की सूची इस प्रकार हैं :
- निकोलो कैम्प्रीयानी- 630.2-इटली
- व्लादिमीर मसलेंनिकोव-629.0-रूस
- पेटर गोर्सा - 628.0 - क्रोएशिया
- सेर्हिय कुलिश - 627.0 - यूक्रेन
- ओलेह सर्कोव - 626.2 - यूक्रेन
- पीटर सीडी - 625.9 - हंगरी
- अभिनव बिंद्रा - 625.7 - भारत
- लिआ चर्हेइक - 625.5 - बेलारूस