भारतीय शूटर्स के लिए ओलंपिक्स 2016 की शुरुआत अच्छी नहीं रही, युवा महिला शूटर्स अयोनिका पॉल और अपूर्वी चंदेला ने महिला 10 मीटर एयर राइफ़ल के फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर पाई। अयोनिका पॉल ने क्वालीफ़ायिंग इवेंट में 403 अंक हासिल करते हुए 47वां स्थान हासिल किया, तो वहीं अपूर्वी चंदेला ने 411.6 अंक के साथ 34वें नंबर पर रहीं। इन दोनों के निराशाजनक प्रदर्शन का मतलब ये हुआ कि अब 10 मीटर एयर राइफ़ल में महिला शूटिंग की चुनौती यहीं समाप्त हो गई। अयोनिका पॉल ने पहली सीरीज़ में 102 अंक हासिल करते हुए उम्मीद ज़रूरी जगाई, इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए 104.5 अंक अर्जित किए। दो सीरीज़ में 206.5 अंक के बाद अयोनिका ने तीसरी सीरीज़ में 102.5 प्वाइंट्स लिए। आख़िरी राउंड में अयोनिका का स्कोर 100 से भी कम रहा और उन्होंने 403 अंक हासिल करते हुए फ़ाइनल राउंड में क्वालीफ़ाई नहीं कर पाई। अपूर्वी चंदेला ने पहली सीरीज़ में 104.2, फिर 102.7 अंक हासिल हुए और फिर तीसरी सीरीज़ में 103.3 और आखिरी सीरीज़ में 101.4 प्वाइंट्स के साथ कुल 411.6 अंको के साथ ख़त्म किया, लेकिन ये दूसरे दौर में पहुंचने के लिए काफ़ी नहीं था।