रियो ओलंपिक्स में आज भारत के लिए शूटिंग इवेंट का आखिरी दिन था और आज भी निराशा ही हाथ लगी। 50मी राइफल 3 पोजीशन इवेंट के क्वालिफिकेशन से ही गगन नारंग और चैन सिंह बाहर हो गए। क्वालिफिकेशन राउंड में गगन नारंग 1162 पॉइंट के साथ 33वें और 1169 पॉइंट के साथ चैन सिंह 23वें स्थान पर रहे। 44 निशानेबाजों में से 8 ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। नीलिंग पोजीशन की सीरीज में चैन सिंह ने 98, 95, 99 और 99 के स्कोर के साथ कुल 391 पॉइंट हासिल करके 20वें स्थान पर रहे। इसके बाद प्रोन स्टेजमें उन्होंने लगातार तीन परफेक्ट 100 का स्कोर किया और 11वें स्थान पर आ गए थे। हालाँकि चौथी सीरीज में उनका स्कोर 98 रहा और वो 10वें स्थान पर आ गए थे। इसके बाद स्टैंडिंग स्टेज में उनका प्रदर्शन गिरा और पहली तीन सीरीज में 95, 94 और 96 के स्कोर के साथ 16वें स्थान पर आ गए। आखिरी सीरीज में 95 के स्कोर के साथ वो 23वें स्थान पर रहे। गगन नारंग ने नीलिंग स्टेज में सिर्फ 383 पॉइंट हासिल किये और 42वें स्थान पर थे। प्रोन स्टेज में उन्होंने 395 पॉइंट हासिल किये और 36वें स्थान पर आ गए थे। स्टैंडिंग स्टेज में गगन ने सिर्फ 384 पॉइंट हासिल किये और क्वालिफिकेशन राउंड में 33वें स्थान पर रहे। पिछले ओलंपिक के पदक विजेता गगन नारंग के लिए ये ओलंपिक काफी निराशाजनक रहा और वो अपने प्रदर्शन से काफी निराश होंगे। इटली के निकोलो कैम्प्रिआनि ने इस इवेंट का स्वर्ण पदक जीता। रूस के सर्जी कैमेंस्की ने रजत और फ्रांस के एलेक्सिस रेनौड ने कांस्य पदक जीता।