रियो ओलंपिक्स में भारत के शूटिंग में पदक की उम्मीद को एक और झटका लगा है और एक बढ़िया शुरुआत के बाद 50मी राइफल प्रोन इवेंट में गगन नारंग क्वालीफाइंग राउंड से ही बाहर हो गए हैं। उनके अलावा भारत के चैन सिंह भी फाइनल राउंड में जगह बनाने में नाकामयाब रहे। 623.1 पॉइंट के साथ गगन नारंग 13वें और 619.6 पॉइंट के साथ चैन सिंह 36वें स्थान पर रहे। गगन नारंग ने 6 शॉट की पहली सीरीज में 104.7 का स्कोर बनाया। उन्होंने टॉप 10 में जगह बना ली थी और दूसरे सीरीज में उनके नाम 104.4 पॉइंट रहे, जिसके बाद वो पांचवें स्थान पर पहुँच गए थे। गगन नारंग की इस शानदार शुरुआत को देखते हुए लग रहा था कि वो टॉप 3 में रहेंगे। तीसरे राउंड में 104.6 के स्कोर के साथ वो तीसरे स्थान पर पहुँच भी गए थे। पुरुष 10मी एयर राइफल में भी गगन नारंग ने बढ़िया शुरुआत की थी लेकिन वहां भी वो फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।यहाँ भी चौथी सीरीज में उनके सिर्फ 103 पॉइंट रहे और वो सातवें स्थान पर आ गये। पांचवीं सीरीज में उन्होंने 104 का स्कोर किया और टॉप 8 में रहने की उम्मीदें बनाई रखी लेकिन आखिरी सीरीज में सिर्फ 102.4 के स्कोर के साथ वो फाइनल राउंड के दौर से बाहर हो गये। चैन सिंह ने अपने 6 सीरीज में क्रमशः 104.1, 101, 104.4, 102.4, 103.9 और 103.8 का स्कोर बनाया और उनके टॉप 8 में आने की दूर-दूर तक कोई सम्भावना नहीं थी। जर्मनी के हेनरी जन्घेनेल ने इस इवेंट का स्वर्ण पदक जीता। दक्षिण कोरिया के जोंगह्यून किम ने रजत और रूस के किरिल ग्रिगोर्यन ने कांस्य पदक जीता।