Rio Olympics 2016, India, Shooting: 25मी रैपिड फायर पिस्टल इवेंट के क्वालीफाइंग राउंड में बाहर हुए गुरप्रीत सिंह

रियो ओलंपिक्स शूटिंग में आज भारत के लिए एक और दिन निराशाजनक रहा। 25मी रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में गुरप्रीत सिंह 581 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे और मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने से सिर्फ दो पॉइंट से चूक गए। कल का दिन गुरप्रीत ने 10वें स्थान पर खत्म किया था और आज दूसरे निशानेबाजों के कारण वो अपने शॉट्स से पहले ही 9वें स्थान पर आ गए थे। कल तीन शॉट के बाद उनका स्कोर 289 था और आज बचे हुए तीन शॉट्स में वो टॉप 6 में आने की तलाश में थे। आज के शॉट्स के पहले सीरीज में गुरप्रीत ने 8 सेकंड में 10 शॉट मारे और 97 का स्कोर किया। इस समय तक वो 9वें पर ही थे। बचे हुए दो राउंड में उन्हें 99 या 100 के स्कोर करने थे लेकिन दूसरी सीरीज में 6 सेकंड के अन्दर गुरप्रीत ने सिर्फ 98 का स्कोर किया और आठवें स्थान पर आये। आखिरी सीरीज में टॉप 6 में आने के लिए गुरप्रीत को परफेक्ट 100 का स्कोर करना था लेकिन उन्होंने आखिरी सीरीज में भी 98 का स्कोर किया और सातवें स्थान पर रहे। जर्मनी के क्रिस्चियन रिट्ज ने 25मी रैपिड फायर पिस्टल इवेंट का स्वर्ण पदक जीता।