Rio Olympics 2016, India, Shooting: पुरुष 25मी रैपिड फायर पिस्टल में क्वालीफ़ायर के पहले दिन 10वें स्थान पर रहे गुरप्रीत सिंह

रियो ओलंपिक्स में आज भारत के पिस्टल शूटर गुरप्रीत सिंह, पुरुषों के 25मी रैपिड फायर पिस्टल इवेंट के क्वालीफ़ायर के पहले दिन 10वें स्थान पर रहे। शानदार शुरुआत के बाद गुरप्रीत को तीसरे सीरीज के खराब स्कोर ने टॉप से 10वें स्थान तक पहुंचा दिया। भारत के लिए शूटिंग इवेंट मिला जुला ही रहा जहाँ गगन नारंग और चैन सिंह अपने 50मी राइफल प्रोन के क्वालीफ़ायर में ही बाहर हो गए, वहीँ स्कीट इवेंट में मेराज़ अहमद खान क्वालीफ़ायर के पहले दिन 10वें स्थान पर रहे। गुरप्रीत ने आज 300 में से 289 पॉइंट हासिल किये और फाइनल राउंड में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को अभी जिंदा रखा है। 25मी रैपिड फायर पिस्टल इवेंट के क्वालीफ़ायर के दूसरे दिन गुरप्रीत अपना स्थिति जरुर सुधारना चाहेंगे। रियो में इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले वो भारत के एकमात्र निशानेबाज हैं। गुरप्रीत ने अपने पहले 10 शॉट में 8 सेकंड के अन्दर परफेक्ट 100 का स्कोर किया। पहली सीरीज में उनके अलावा सिर्फ जर्मनी के क्रिस्चियन रिट्ज ने ही परफेक्ट 100 का स्कोर किया था। इस समय तक गुरप्रीत टॉप 2 में मौजूद थे। दूसरे सीरीज में भी गुरप्रीत ने अपना फॉर्म जारी रखा और 6 सेकंड के अंदर उन्होंने 10 शॉट लेकर 99 का स्कोर किया। रिट्ज ने भी इतना ही स्कोर हासिल किया और दूसरी सीरीज के बाद भी ये दोनों टॉप 2 में मौजूद थे। यहाँ तक गुरप्रीत ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन तीसरे सीरीज में 4 सेकंड के अन्दर गुरप्रीत को 10 शॉट लेने थे और यहाँ उनका स्कोर सिर्फ 90 रहा। इस समय तक गुरप्रीत चौथे स्थान पर थे लेकिन अभी 18 निशानेबाजों को अपने शॉट्स लेने थे। सभी निशानेबाजों के शॉट्स लेने के बाद गुरप्रीत 10वें स्थान पर पहुँच गए। अब कल तीन सीरीज और करवाए जाएंगे और टॉप 6 क्वालीफ़ायर फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएँगे। पहले दिन के बाद जर्मनी के क्रिस्चियन रिट्ज टॉप पर मौजूद हैं। 2012 में इसी इवेंट में विजय कुमार ने भारत के लिए रजत पदक जीता था और इस बार उम्मीद है कि गुरप्रीत भी भारत के लिए पदक लायें। हालाँकि इसके लिए उन्हें कल क्वालीफाइंग के दूसरे दिन बहुत ही बेहतर प्रदर्शन करना होगा और तब वो मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएँगे।