रियो ओलंपिक्स में भारत को पदक दिलाने वाले सबसे प्रमुख दावेदारों में से एक शूटर जीतू राय ने फिर निराश कर दिया। पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीतू फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। वह 12वें स्थान पर रहे। बता दें कि शीर्ष 8 स्थानों पर रहने वाले शूटर ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। एक अन्य भारतीय शूटर प्रकाश नांजप्पा 25वें स्थान पर रहे। 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में विश्व रैंकिंग में दूसरी रैंकिंग वाले जीतू 554 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहे। प्रकाश नांजप्पा 547 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहे। जीतू की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 6 सीरीज की पहली सीरीज में जीतू 10 निशाने साधकर सिर्फ 92 अंक हासिल कर सके। फिर चौथी सीरीज में 95 अंक हासिल करके वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए थे। मगर अंत में उनके प्रदर्शन में बुरी तरह गिरावट आई और वह 88 अंक हासिल करके 12वें स्थान पर खिसक गए। वहीं प्रकाश नान्जप्पा शुरुआत से ही शीर्ष 8 शूटरों की सूची से कोसो मील दूर रहे। वह हालांकि प्रदर्शन सुधारकर 25वें स्थान पर पहुंचे।