रियो ओलंपिक्स के शूटिंग एरीना से आज 50मी राइफल प्रोन इवेंट में गगन नारंग के क्वालीफ़ायर में ही बाहर होने के कारण सारी उम्मीदें स्कीट क्वालीफ़ायर में मेराज़ अहमद खान के ऊपर आ गई थी। खान ने पहले राउंड में बढ़िया शुरुआत की, दूसरे राउंड में उसी प्रदर्शन को बरक़रार रखा लेकिन तीसरे राउंड में उतना अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण क्वालीफ़ायर के पहले दिन वो 10वें स्थान पर रहे। अब दूसरे दिन उन्हें फाइनल राउंड में क्वालीफाई करने के लिए बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन करना होगा। पहले दिन के क्वालिफिकेशन के बाद 75 के स्कोर के साथ स्वीडन के मार्कस स्वैन्सन टॉप पर मौजूद हैं। IOA के अब्दुल्ला अलरशिदी दूसरे और मिस्र के एज़मी मेहेल्बा तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। मेराज़ अहमद खान ने बहुत ही शानदार शुरुआत की थी और पहले 19 शॉट में उनका स्कोर 19 था। लेकिन फिर जैसा कि इस ओलंपिक्स में भारतीय निशानेबाजों के साथ हो रहा है, 24 के स्कोर के साथ पहले राउंड के बाद मेराज़ सातवें स्थान पर थे। दूसरे राउंड में मेराज़ ने 25 शॉट में 25 स्कोर करके अपना कुल स्कोर 49 पर पहुंचा दिया। इस समय वो तीसरे स्थान पर थे । हालाँकि तीसरे राउंड में सिर्फ 23 और कुल 72 स्कोर के कारण वो पहले दिन के क्वालिफिकेशन के बाद 10वें स्थान पर पहुँच गये थे। अब कल मेराज़ को न सिर्फ बढ़िया प्रदर्शन करना होगा, बल्कि ये भी मनाना होगा कि उनसे आगे के शूटर आज के मुकाबले कल ख़राब प्रदर्शन करें।