रियो ओलंपिक्स में शूटिंग के स्कीट इवेंट में आज भारत के मेराज अहमद खान क्वालीफ़ायर में ही बाहर हो गए हैं। इससे पहले 25मी रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में भारत के गुरप्रीत सिंह भी क्वालीफ़ायर में ही बाहर हो गए थे। स्कीट क्वालीफ़ायर के पहले दिन मेराज 72 के स्कोर के साथ दसवें स्थान पर थे। आज वो पांचवें स्थान तक आ गए थे लेकिन शूट ऑफ में चार और शूटरों के साथ मुकाबले में वो बाहर हो गए। आज के पहले और कुल मिलाकर चौथे राउंड में मेराज ने 25 का स्कोर किया और अपना स्कोर 97 पर पहुंचाकर टॉप 6 में आने की दावेदारी बरक़रार रखी। हालाँकि पांचवें और आखिरी राउंड में मेराज ने फिर 24 का ही स्कोर किया और कुल 121 के स्कोर के साथ संयुक्त पांचवें पर थे। चार और शूटरों के साथ हुए शूट ऑफ में मेराज अभाग्यशाली रहे और फाइनल राउंड में क्वालीफाई करने से चुक गये। इटली के गेब्रियल रोसेटी ने स्कीट इवेंट का स्वर्ण पदक जीता। स्वीडन के मार्कस स्वेंसन ने रजत और IOA के अब्दुल्ला अलरशिदी ने कांस्य पदक जीता।