पुरुषों के ट्रैप शॉट इवेंट में भारत की उम्मीदों को तब झटका लगा जब आज क्वालीफाइंग के पहले दिन मानवजीत सिंह संधू और काइनन चेनाई का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। हालाँकि मानवजीत ने एक समय तीसरे स्थान तक पहुंचकर उम्मीद जगा दी थी लेकिन आखिर में वो 17वें स्थान पर रहे। वहीँ काइनन चेनाई उनसे दो स्थान नीचे 19वें स्थान पर रहे। टॉप 6 में अब इन दोनों को पहुँचने के लिए कोई चमत्कार करना होगा। काइनन चेनाई भी टॉप 10 में आ गये थे लेकिन आखिर में उनका भी प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। मानवजीत के अभी 68 पॉइंट हैं, वहीँ काइनन चेनाई के 67 अंक हैं। टॉप पर फिलहाल 75 पॉइंट के साथ इटली के मसिमो फैब्रिज़ी, दूसरे स्थान पर ग्रेट ब्रिट्रेन के एडवर्ड लिंग और तीसरे स्थान पर इटली के जिओवानी पेलिएलो मौजूद हैं। कल मानवजीत और काइनन चेनाई के पास एक और मौका है लेकिन अब राह काफी मुश्किल हो गई है। दोनों को बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा और अगर भारत को पुरुष ट्रैप के मेडल इवेंट के लिए अगर क्वालीफाई करना है तो इन्हें टॉप 6 में जगह बनानी होगी। आज भारत की हीना सिद्धू 10मी एयर पिस्टल इवेंट के क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई थी और इस तरह शूटिंग में भारत के लिए आज का दिन भी निराशाजनक रहा।