जसप्रीत बुमराह ने अपने रिहैब का वीडियो किया शेयर, मोटिवेशनल कैप्शन भी लिखा 

Ankit
England v India - 1st Royal London Series One Day International
England v India - 1st Royal London Series One Day International

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिलहाल फिट नहीं हैं और टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह एशिया कप (Asia Cup) 2022 में भी नहीं खेलते दिखेंगे। इस बीच बुमराह ने अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए कमर कस ली है। बुमराह ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

बुमराह इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें दौड़ लगाने के साथ-साथ कूदते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा वह बड़ी गेंद को हाथ में लेकर फिटनेस हासिल करने के लिए एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। बुमराह द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'कोई बाधा बड़ी नहीं होती।'

8 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई थी, जिसमें बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के टीम में नहीं चुने जाने की जानकारी दी थी।

बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया था कि ये दोनों भारतीय गेंदबाज एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। बीते सप्ताह बुमराह ने हर्षल के एक तस्वीर भी साझा की थी, जो एनसीएस की थी।

आखिरी बार इंग्लैंड में खेले थे बुमराह

आखिरी बार बुमराह भारत की जर्सी में जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर नजर आए थे। उन्होंने बर्मिंघम में खेले गए इकलौते टेस्ट में कुल पांच विकेट लिए थे। हालांकि, उन्होंने भारत की पहली पारी में नाबाद 31 रन बनाए थे। उसके बाद वह टी-20 सीरीज में सिर्फ एक मैच में खेले, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे। वहीं दो वनडे मैचों में उन्होंने कुल आठ विकेट अपने नाम किए थे।

Quick Links