भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलता है। दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर कई बार एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित, चहल की टांग खींचते हुए दिख रहे हैं।
दरअसल, चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिस पर रोहित ने मजेदार कमेंट किया है। चहल एक दर्द निवारक ब्रांड का प्रचार अपने इंस्टाग्राम के जरिए कर रहे थे, जिस पर रोहित ने लिखा, "हंस रहा है रो रहा है।"
चहल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले क्रिकेटर हैं। हालांकि, उनकी तरफ से इस पर अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
एशिया कप में खेलते दिखेंगे रोहित और चहल
भारतीय टीम अब 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसमें रोहित और चहल शामिल नहीं हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बार एशिया कप टी-20 प्रारूप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। चहल और रोहित आईपीएल के दौरान यूएई में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं, ऐसे में दोनों खिलाड़ी इन परिस्थितियों से वाकिफ होंगे।
आखिरी बार साल 2018 में यूएई में एशिया कप खेला गया था, जिसमे रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था। एक बार फिर रोहित अपने नेतृत्व में एशिया कप का खिताब भारत की झोली में डालने का प्रयास करेंगे। गौरतलब हो कि भारत ने अब तक सर्वाधिक सात बार एशिया कप का खिताब जीता है।