भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने चौथे टी-20 मैच (WI vs IND) में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। फ्लोरिडा में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 191/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम सिर्फ 132 रन बनाकर सिमट गई। इस बड़ी जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिल छू लेने वाला काम किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में जीत के बाद रोहित अपने फैंस से बाउंड्री पर जाकर हाथ मिला रहे हैं। वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास जाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ फैंस इस बीच उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस अच्छे मुकाबले की उम्मीद से मैदान में आते हैं और इस तरह की जीत के बाद रोहित जैसे बड़े खिलाड़ी से मिलना उनके लिए यादगार बन जाता है। निश्चित ही रोहित के इस दिल छू लेने वाले काम से कई फैंस का दिन बन गया होगा।
अगर मैच की बात करें तो भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 44 रन बनाए। वहीं कप्तान रोहित ने 16 गेंदों में 33 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस बीच उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। अपनी पारी में तीन छक्के लगाने वाले रोहित अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब कुल 477 छक्के हो गए हैं और उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (476) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 16,000 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है। वह इस आंकड़े को पार करने वाले सिर्फ सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।