रोम में 1908 गेम्स होने थे, लेकिन उस समय इटली गेम के खर्च को नहीं उठा सकता था। उसके बाद ओलंपिक को लंदन में कराया गया, जोकि काफी यादगार संस्करण भी रहा। समर गेम्स लगभग 187 दिनों तक चले(6 महीने और 4 दिन)। उस इवेंट की शुरुआत 27 अप्रैल को हुई थी और उसका अंत 31 अक्तूबर को हुआ। उस गेम्स में काफी विवाद भी हुआ, जिसके पीछा का कारण फिनलैंड, रूस और स्वीडन था। उस इवेंट में 22 देशों के एथलीट्स ने हिस्सा लिया और वहाँ लगभग 110 गेम्स हुए। ग्रेट ब्रिटेन मेडल टैली में सबसे ऊपर रही, उन्होंने 146 मेडल अपने नाम किए। उनके बाद अमेरिका और स्वीडन आई। लेखक- अभिमन्यु, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor