यूनाइटिड स्टेट्स ऑफ अमेरिका मेडल टैली को काफी बड़े मार्जिन से लीड कर रही हैं। उन्होंने समर ओलंपिक्स में 2,399 मेडल, तो विंटर ओलंपिक में 282 मेडल अपने नाम किए है। अमेरिका ने अब तक 976 गोल्ड मेडल, 757 सिल्वर और 666 ब्रॉज मेडल 26 गेम्स में अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर USSR जिन्होंने सिर्फ 10 गेम्स में हिस्सा लिया और उनके नाम अमेरिका से आधे से भी ज्यादा मेडल जीते हैं। हालांकि USA विंटर गेम्स की मेडल टैली में सबसे ऊपर नहीं हैं। उनसे ऊपर नॉर्वे है, उन्होंने अब तक 329 मेडल जीते है, जिसमें 118 गोल्ड, 11 सिल्वर और 100 ब्रॉज मेडल अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रिया, लिकटेंस्टीन और नॉर्वे ही ऐसी टीमें है, जिन्होंने समर ओलंपिक्स से ज्यादा मेडल विंटर ओलंपिक्स में अपने नाम किए हो।
Edited by Staff Editor