लिएंडर पेस शानदार युगल्स प्लेयर्स में एक हैं, वो इस साल अपने 7वे ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। वो 7 ओलंपिक खेलने वाले पहले टैनिस खिलाड़ी बनेंगे। पेस ने 1996 में एटलैंटा में हुए ओलंपिक में ब्रॉज मेडल अपने नाम किया था । उन्होंने अबतक युगल और मिश्रित युगल में 18 खिताब अपने नाम किए हैं। 43 वर्षीय पेस रियो में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाएँगे। माइकल फेल्प्स का नामा ओलंपिक की रिकॉर्ड बुक में सबसे पहले आता है। अगर उनका नाम इस लिस्ट में आएगा, तो इसे गुनाह ही कहा जाएगा। फेल्प्स ने अब तक 22 रिकॉर्ड मेडल जीते हैं, उनसे ज्यादा मेडल किसी और ओलंपियन ने आज तक नहीं जीते हैं।
Edited by Staff Editor