विश्व की सबसे जनसंख्या वाले देश को अपने पहले ओलंपिक मेडल के लिए 1984 तक का इंतज़ार करना पड़ा। चाइना ने 1932 से लेकर 1948 तक रिपब्लिक ऑफ चाइना के तौर पर हिस्सा लोया। चाइना की टीम पहली बार 1952 गेम्स में पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के तौर पर गेम्स में हिस्सा लिया। हालांकि 1984 तक उन्होंने किसी कारण की वजह से ओलंपिक में हिस्सा नहीं लिया। चाइना को पहला मेडल 50 मीटर पिस्टल इवेंट में शू हाइफेंग ने दिलवाया। उसके बाद से चाइना टेबल्स पर टॉप पर ही नज़र आती हैं। 2008 ओलंपिक में चाइना ने अमेरिका को भी पछाड़ दिया था और वो 2022 के विंटर ओलंपिक भी होस्ट करेंगे। चाइना की टीम रियो ओलंपिक में भी अमेरिका को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
Edited by Staff Editor