3 खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक इतिहास में भारत के लिए जीते हैं एक से ज्यादा मेडल 

मनु भाकर और पीवी सिंधू (Photo Credit - @realmanubhaker/@Pvsindhu1)
मनु भाकर और पीवी सिंधू (Photo Credit - @realmanubhaker/@Pvsindhu1)

3 Athletes Who Won More Than One Olympic Medal : ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना दुनिया का हर एक एथलीट देखता है। खिलाड़ी दिन-रात मेहनत करते हैं कि उन्हें ओलंपिक में पदक मिले। हालांकि यह इतना आसान नहीं होता है। कुछ एथलीट्स तो ऐसे होते हैं जो अपने पूरे करियर में कोई भी मेडल नहीं जीत पाते हैं। जबकि कुछ एथलीट्स एक से ज्यादा मेडल अपने नाम कर लेते हैं।

भारत के ओलंपिक इतिहास में भी कुछ एथलीट ऐसे हुए हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार ओलंपिक का मेडल अपने नाम किया है। हम आपको ऐसे ही 3 एथलीट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।

3.सुशील कुमार (कांस्य और रजत पदक)

सुशील कुमार ने भारत के लिए पहलवानी में दो बार ओलंपिक मेडल अपने नाम किया हुआ है। उन्होंने सबसे पहले बीजिंग में हुए 2008 के ओलंपिक के दौरान कांस्य पदक जीता था। इसके बाद लंदन ओलंपिक 2012 में भी सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। आजाद भारत के इतिहास में दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बने थे।

2.पीवी सिंधू (सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल)

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने अभी तक दो बार ओलंपिक मेडल जीता है। वह पहली महिला एथलीट बनी थीं जिन्होंने ओलंपिक इतिहास में दो मेडल जीते हों। पीवी सिंधू ने सबसे पहले रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस तरह पीवी सिंधू ने भी अभी तक दो मेडल अपने नाम किए हैं और उन्होंने इतिहास रचा था।

1.मनु भाकर (दो कांस्य पदक)

सुशील कुमार और पीवी सिंधू के बाद अब मनु भाकर ने भी यह कारनामा कर दिखाया है। मनु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक अपने नाम किए। उन्होंने सबसे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता और उसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी एथलीट ने किसी एक ओलंपिक में एक से ज्यादा मेडल जीते हों।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now