मनु भाकर ने जीता लगातार दूसरा मेडल, सरबजोत सिंह के साथ मिलकर Paris Olympics 2024 में रचा इतिहास

मनु भाकर और सरबजोत ने जीता कांस्य पदक
मनु भाकर और सरबजोत ने जीता कांस्य पदक

Manu Bhaker Win Another Medal : मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में लगातार दूसरा मेडल जीत लिया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर पदक जीता। इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और इस बार टीम इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मैच में मात दी। इस तरह भारत को पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल मिल गया है और चौथे दिन भारत की जबरदस्त शुरुआत हुई है।

सरबजोत सिंह उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे लेकिन मनु भाकर उसकी भरपाई कर दे रही थीं। वो लगातार 10 के ऊपर का शॉट लगा रही थीं और इसी वजह से सरबजोत जो गलती कर रहे थे, मनु भाकर उसे कवर कर लिया करती थीं। मनु भाकर ने काफी जबरदस्त शूटिंग की और इसी वजह से उन्होंने इतिहास रच दिया।

मनु भाकर ने इस सफलता के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी एथलीट ने किसी एक ओलंपिक में एक से ज्यादा मेडल जीते हों। आज तक कोई भी एथलीट एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीत पाया था लेकिन मनु भाकर ने यह कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता और अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीत लिया है। इसके अलावा शूटिंग के टीम इवेंट में भारत का अब तक का यह पहला ओलंपिक मेडल है।

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का खाता खोला था और अब दूसरा मेडल भी उन्होंने ही जिताया। मनु भाकर को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी खेलना है और देशवासियों को उस इवेंट में भी भाकर से पदक की उम्मीद रहेगी।

आपको बता दें कि भारत को राइफल इवेंट में निराशा हाथ लगी थी लेकिन पिस्टल इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत ने पूरे भारत को खुशी मनाने का मौका दे दिया है। पूरे भारत के लिए यह काफी जबरदस्त मौका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now