Anand Mahindra gifted car to para archer: जब भी कोई खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतता है, तो सरकार की तरफ से उन्हें इनाम दिया जाता है। वहीं, बड़े-बड़े ब्रांड्स भी खिलाड़ियों को गिफ्ट देते हैं। ऐसा ही कुछ आनंद महिंद्रा ने किया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। आनंद महिंद्रा ने पैरा तीरंदाज शीतल कुमारी को उनकी पसंदीदा कार गिफ्ट की है। शीतल कुमारी ने भी आनंद महिंद्रा का शुक्रिया अदा करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। आपको दिखाते हैं शीतल कुमारी का इंस्टाग्राम पोस्ट।
आनंद्र महिंद्रा ने शीतल कुमारी को लाखों की कार की गिफ्ट
शीतल कुमारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में शीतल कुमारी आनंद महिंद्रा के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शीतल कुमारी अपने पैरों से कार की स्टीयरिंग घुमा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में एक लंबा-चौड़ा भावुक नोट भी लिखा है।
शीतल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "16 साल की उम्र में, मैं यह जानकर सरप्राइजड थी कि आनंद महिंद्रा सर मुझे महिंद्रा से मेरी पसंद की एक कार गिफ्ट में देना चाहते थे। अविश्वसनीय! मेरे 18 साल पूरे होने पर, 18वें जन्मदिन पर आनंद महिंद्रा सर ने मुझे कार गिफ्ट की है। इस गिफ्ट के लिए मैं सर का धन्यवाद करती हूं। सर, आपकी दयालुता और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद। महिंद्रा की गाड़ी चुनना रोमांचकारी होने के साथ-साथ भारी भी था, लेकिन महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने मेरा दिल चुरा लिया! यह मेरे गांव की ऊबड़-खाबड़ सड़कों के लिए एकदम सही लगा। पुनः धन्यवाद सर! पहली ड्राइव हम कृतज्ञता और प्रार्थना करने के लिए कटरा की ओर चल पड़े। इस अविश्वसनीय यात्रा के लिए सदैव आभारी।"
खास बात यह है कि आनंद महिंद्रा ने इस कार को इस तरह से डिजाइन कराया है कि शीतल बिना हाथों के आराम से चला सकती हैं। वह इस कार को पैरों से ड्राइव करेंगी, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। आपको बता दें कि शीतल के दोनों हाथ नहीं हैं, इसके बावजूद वह सटीकता से निशाना लगाती हैं। आनंद महिंद्रा ने 2 सितंबर 2024 को यह बात लिखी थी कि शीतल कुमारी जो भी गाड़ी पसंद करेंगी, उसे उनके चलाने के अनुकूल बनवा देंगे।