Arshad Nadeem gets special gift: पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने इतिहास रच दिया। हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। अरशद ने पाकिस्तान के ओलंपिक मेडल जीतने के इतने सालों का सूखा खत्म करते हुए सीधा गोल्ड पर निशाना साधा। 40 साल में पाकिस्तान का पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल है। उन्होंने मेंस जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया।
आपको बता दें कि नदीम ने एक नहीं बल्कि दो बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया। अरशद के गोल्ड मेडल जीतने से सभी काफी खुश हैं और पाकिस्तान में उनकर ऊपर इनाम की बरसात हो रही है। इसी कड़ी में अरशद के ससुर ने उन्हें एक अनोखा तोहफा दिया है। अपने दामाद के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से ससुर मोहम्मद नवाज बहुत खुश हैं।
यह तोहफा बहुत सम्मानजनक होता है...
अरशद नदीम के ससुर ने अपने दामाद अरशद को ग्रामीण परवरिश और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भैंस उपहार में देने का फैसला किया है। दरअसल भैंस उपहार में देना कोई अनोखी बात नहीं है बल्कि पाकिस्तान में भैंस उपहार में देना ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है।
अरशद नदीम ने पेरिस में भाला फेंक स्पर्धा में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
सफलता और आराम के बावजूद गांव में रहना करते हैं पसंद
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाले अरशद नदीम को लेकर उनके ससुर ने कहा कि नदीम को अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है और सफलता के बावजूद, उनका घर अब भी गांव में ही है।
पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड ने उठाया हवाई टिकटों का खर्च
पेरिस ओलंपिक के लिए जाने वाले सात खिलाड़ियों में से किसी एक का खर्च उठाने की बात जब तय हो रही थी तो पाकिस्तान खेल बोर्ड को केवल अरशद नदीम और उनके कोच ही इस लायक लगे। इसके साथ ही हवाई टिकटों का खर्च पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड ने उठाया। वहीं, अरशद नदीम ने खुद पर दिखाए गए सभी के भरोसे को सही साबित किया और पेरिस में इतिहास रचकर पाकिस्तान के तिरंगे को सबसे ऊपर फहराने का मौका दिया।