Gold Medalist Pakistani Player Arshad Nadeem Viral Video: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने जेविलन थ्रो मुकाबले में नया रिकार्ड कायम करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। उन्होंने भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। वहीं टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था और पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पांचवें स्थान पर थे। लेकिन इस बार अरशद नदीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान के 35 साल के सूखे को खत्म कर दिया है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपने देश में स्टार खिलाड़ी बन गए हैं। वतन वापसी के बाद हर कोई अरशद नदीम से मिलना चाह रहा है। इनाम की मानों उन पर बारिश हो रही है। वहीं इस दौरान एक एक इंटरव्यू में अरशद ने कुछ ऐसा बोल दिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुझे माल इकट्ठा करना है- अरशद नदीम
पाकिस्तान वापस आने के बाद मीडिया लगातार अरशद नदीम के इंटरव्यू ले रही है। एक इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो में रिपोर्टर ने अरशद नदीम से पूछा कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब क्या योजना है? जिसका उन्होंने जवाब दिया, कि अब मुझे बहुत सारा माल इकट्ठा करना है।'
परिवार संग हज यात्रा करनी है जिसके लिए मुझे पैसा चाहिए
हालांकि, बाद में अरशद नदीम ने साफ किया कि माल का मतलब पैसे से था। मुझे बहुत सारा पैसा चाहिए, उनकी इच्छा है कि वो अपने माता-पिता बच्चों और पत्नी के साथ हज यात्रा पर जाएं। जिस पर उन्होंने कहा, कि देखेंगे कब हो पाएगा।' कब हज यात्रा पर जा पाएंगे। गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम पर इनामों की बारिश हो रही है। अरशद को नकद पुरस्कार के साथ अन्य कीमती इनाम मिल रहे हैं। वहीं अरशद को एक स्पेशल नंबर की कार मिली है जो कि पेरिस ओलंपिक 2024 से रिलेट करती है।
आपको बता दें कि अरशद ने 92.97 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था। तो पाकिस्तान के पंजाब की सीएम ने उन्हें उसी नंबर की कार गिफ्ट की और 10 करोड़ का चेक दिया।कीमती तोहफों के अलावा अरशद नदीम के ससुर ने भैंस गिफ्ट की है। ये उनके गांव की परंपरा और संस्कृति है। नदीम के ससुर बताते हैं कि उनके गांव में भैंस देना बहुत ही कीमती और सम्मानजनक माना जाता है।