बांग्लादेश को हराने के लिए अब अरशद नदीम से प्रेरणा लेगी पाकिस्तानी टीम, ड्रेसिंग रूम में आने का दिया न्योता 

Neeraj
अरशद नदीम की होगी पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में एंट्री
अरशद नदीम की होगी पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में एंट्री

Arshad Nadeem in Pakistan Dressing Room: इन दिनों पूरे पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में सिर्फ एक नाम चर्चा में है और वह है अरशद नदीम का, जिन्होंने पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद अरशद पाकिस्तान के हीरो बन गए हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश (PAK vs BAN) के विरुद्ध टेस्ट सीरीज जीतने के लिए अरशद से प्रेरणा लेगी।

अरशद नदीम की होगी पाकिस्तान टीम में एंट्री

दरअसल, 21 अगस्त से बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा शुरू हो रहा है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जाना है। क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने ओलंपियन को ड्रेसिंग रूम में आने और बाबर आज़म और साथियों को प्रेरित करने के लिए खुला निमंत्रण दिया।

अरशद को निमंत्रण देते हुए गिलेस्पी ने कहा, 'हम अरशद नदीम को भी ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित करना चाहेंगे। मैंने ओलंपिक के दौरान सभी शाहींस को उनका उत्साह बढ़ाते देखा था। उनका टीम में आना और अपना स्वर्ण पदक टीम के साथ शेयर करना एक शानदार पल होगा। खासकर तब जब ओलंपिक भावना अभी भी चर्चा में है। यह एक शानदार पल था और हम उन्हें ड्रेसिंग रूम में आने का खुला निमंत्रण देते हैं।'

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने भी अरशद की तारीफ की और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'हमें अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर बेहद गर्व और आभार महसूस करना चाहिए। अरशद नदीम की सफलता हमें पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छा करने के अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करती है।'

गौरतलब हो कि अरशाद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतने में सफल रहेंगे, लेकिन उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

गोल्ड जीतने के बाद से अरशद पर इनामों की बारिश हो रही है। अब तक उन्हें कई करोड़ रुपए इनाम में मिल चुके हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज शरीफ ने 10 करोड़ का चेक उन्हें दिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now