अरशद नदीम को रास नहीं आई ससुर से गिफ्ट के रूप में मिली भैंस, पत्नी से की शिकायत; खास चीज का किया जिक्र

Sneha
  Arshad Nadeem Reaction After Father In Law Gifted Buffalo
अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने पर सभी काफी खुश हैं (Photo Credit - X/@AtifRajaEhsan/@Its_HamzaAshfaq)

Arshad Nadeem reaction on getting buffalo as a gift: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर अरशद नदीम इस वक्त पाकिस्तान के हीरो बन चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में उनकी फैन फॉलोइंग में भारी उछाल देखने को मिला है। पेरिस ओलंपिक में हुए मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद ने गोल्ड मेडल जीता, जिसके बाद उन पर लगातार इनामों की बारिश जारी है। उनके लिए कई लोग प्राइज मनी का ऐलान कर चुके हैं। लेकिन, हैरानी तब हुई जब ससुराल वालों की तरफ से उन्हें गोल्ड मेडल जीतकर लाने की खुशी में भैंस भेंट की गई। अब इस पर अरशद की प्रतिक्रिया सामने आई है।

भैंस मिलने पर क्या बोले अरशद नदीम?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरशद नदीम को मुर्रा भैंस गिफ्ट की गई है। यह कोई मामूली भैंस नहीं है। भारत में मुर्रा भैंस की कीमत 80,000 रुपए से 3,00,000 रुपए तक हो सकती है। सामान्य नस्ल की मुर्रा भैंस की कीमत औसतन 50,000 रुपए से 1,50,000 रुपए तक होती है। अरशद ने ससुर द्वारा दी गई भैंस को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी पत्नी बोली अब्बू ने भैंस गिफ्ट की है। मैंने कहा कि वे मुझे 5-6 एकड़ जमीन दे सकते थे। चलो भैंस भी ठीक है। अब उनका ये बयान काफी वायरल हो रहा है।

ससुर ने अरशद को गिफ्ट में क्यों दी भैंस?

अरशद नदीम के ससुर ने भैंस गिफ्ट करने की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा था कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना बहुत मूल्यवान और सम्मानजनक माना जाता है। उन्होंने आगे कहा था कि नदीम को अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है। इतनी सफलता मिलने के बाद भी उन्होंने अपना गांव नहीं छोड़ा है। वह अब भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहते हैं।

बता दें कि अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की दूरी पर जैवलिन थ्रो करते हुए पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता। इस इवेंट के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे।

अरशद नदीम को मिला करोड़ों का इनाम

नदीम के लिए अभी तक 150 मिलियन पाकिस्तानी रुपए से ज्यादा की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है, जो भारतीय रुपए में 4.5 करोड़ है। पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन अली शेखानी ने तो अरशद को ऑल्टो कार देने का ऐलान किया है। इसके अलावा पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कुल प्राइज मनी में से 100 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का इनाम घोषित किया है। पंजाब के गवर्नर सरदार सलीम हैदर खान ने नदीम के लिए 2 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का ऐलान किया है। सिंध के सीएम ने भी नदीम को 50 मिलियन पाकिस्तानी रुपए देने की बात कही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now