Pakistan Cricket Team threat to Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के लिए 40 साल बाद और व्यक्तिगत तौर पर पहला गोल्ड मेडल जीतकर जैवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम वर्तमान में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। अरशद नदीम ने इसी प्रतिस्पर्धा में भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना साधा था। पाकिस्तान वापसी के बाद अरशद को करोड़ों के उपहार से नवाजा गया। ऐसे में अब सामने आ रही अरशद से जुड़ी एक खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया है।
दरअसल, यह खबर अरशद नदीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ-साथ एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान (AFP) के चेयरमैन से जुड़ी है, जिसमें अरशद नदीम को पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ा खतरा बताया गया है। बता दें कि, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान के चेयरमैन मुहम्मद अकरम साही ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में पाकिस्तान में बढ़ते क्रिकेट के प्रभाव और उसको लेकर देश में अन्य खेलों को उतनी वरीयता ना मिलने की चिंता जाहिर की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अरशद नदीम को क्रिकेट से खतरा है।
क्रिकेट की वजह से Arshad Nadeem को नहीं मिल रही अभ्यास की जगह: अकरम साही
बता दें कि, हाल ही में खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के चलते बांग्लादेश टीम पाकिस्तान पहुंची है। ऐसे में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान के चेयरमैन अकरम साही के मुताबिक बांग्लादेश टीम को लाहौर में खुली छूट मिलने के चलते अरशद नदीम को उनकी सफलता और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद भी अभ्यास के लिए सही जगह खोजने में संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अरशद के लिए शुरू से अभ्यास के उचित साधन मौजूद ना होना एक बड़ी समस्या रही और अब क्रिकेट के चलते उसे मैदान खोजने में भी दिक्कत हो रही है।
दरअसल, मुहम्मद अकरम साही की मानें तो बांग्लादेश क्रिकेट टीम का लाहौर में होना उनके और अरशद नदीम के लिए बुरी खबर है, क्योंकि उनको बांग्लादेश टीम को लाहौर में अभ्यास करने की इजाजत मिली है और मैदानों की कमी के चलते अरशद को अपना अभ्यास जारी रखने से रोका गया है। ऐसे में उनकी मुसीबत बढ़ गई है।