लक्ष्य सेन की Paris Olympics में हार के बाद भारतीय बैडमिंटन में नया विवाद, प्रकाश पादुकोण के बयान पर महिला खिलाड़ी ने किया पलटवार

लक्ष्य सेन को मिला अश्विनी पोन्नप्पा का साथ (Photo Credit -  @FISTOSPORTS/Getty)
लक्ष्य सेन को मिला अश्विनी पोन्नप्पा का साथ (Photo Credit - @FISTOSPORTS/Getty)

Ashwini Ponnappa Responds to Prakash Padukone Statement : पेरिस ओलंपिक 2024 में लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल मैच में मिली हार के बाद कोच प्रकाश पादुकोण ने उनकी काफी आलोचना की थी। उन्होंने ना केवल लक्ष्य सेन बल्कि सभी भारतीय एथलीट्स पर जमकर निशाना साधा था। प्रकाश पादुकोण ने कहा था कि खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधा मिलती है लेकिन इसके बावजूद वह मेडल नहीं जीत पाते हैं। प्रकाश पादुकोण के इस बयान पर अब भारतीय महिला शटलर अश्विनी पोन्नप्पा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि जब जीत का श्रेय कोच लेते हैं तो हार का भी क्रेडिट उन्हें लेना चाहिए।

दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान लक्ष्य सेन भारत के लिए मेंस सिंगल्स में मेडल के सबसे बड़े दावेदार थे। उन्होंने वर्ल्ड नंबर 3 जोनाथन क्रिस्टी को हराकर काफी उम्मीद जगा दी थी। हालांकि इसके बाद वो सेमीफाइनल में विक्टर ऐक्सेलसन और ब्रॉन्ज मेडल मैच में ली जी जिया से हार गए। इन दोनों ही मैचों में लक्ष्य सेन एक समय आगे थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुकाबला गंवा दिया।

टीम इंडिया के कोच प्रकाश पादुकोण लक्ष्य सेन के इस प्रदर्शन से काफी निराश दिखे। उन्होंने मैच के बाद कहा,

लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मैच भी लीड के बाद गंवाया था और आज भी वैसा ही हुआ। उन्होंने यहां जीतना चाहिए था। हमारे ओलंपिक में इस बार 3 बड़े मेडल कंटेंशन थे एक भी अगर मेडल आता तो मैं खुश होता। मगर इस नतीजे से मैं निराश हूं।

अश्विनी पोन्नप्पा ने प्रकाश पादुकोण को दिया जवाब

अब इस पर अश्विनी पोन्नप्पा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हार के लिए प्लेयर्स के अलावा कोच की भी उतनी ही जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा,

यह देखकर काफी दुख हो रहा है। अगर एक खिलाड़ी जीतता है तो क्रेडिट लेने के लिए हर कोई आ जाता है। अगर खिलाड़ी हार जाए तो सिर्फ उसकी ही गलती होती है। कोच को तैयारियों में कमी के लिए जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया जाता है। कोच जीत का क्रेडिट सबसे पहले लेते हैं तो फिर हार का क्रेडिट भी पहले ही लेना चाहिए। आखिर में जीत और हार पूरी टीम की जिम्मेदारी होती है। इसके लिए आप केवल खिलाड़ी को ही जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications