Prakash Padukone Slams Indian Shuttlers Paris Olympics 2024: भारतीय दल के हाथ पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग छोड़ अभी तक लगभग सभी खेलों में निराशा हाथ लगी है। हालांकि पुरुष हॉकी टीम से उम्मीद है लेकिन लक्ष्य सेन से भी सभी को कम से कम एक ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद थी। इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेला लेकिन सेमीफाइनल और ब्रॉन्ज मेडल मैच में लीड लेने के बावजूद अपनी हार से पूरे देश का दिल तोड़ दिया। लक्ष्य से पहले दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, वर्ल्ड चैंपियन एचएस प्रणय और स्टार जोड़ी सात्विक–चिराग ने भी निराश किया। इन सभी निराशाओं को लेकर दिग्गज प्रकाश पादुकोण ने गुस्सा निकाला है।
ब्रॉन्ज मेडल मेडल मैच में लक्ष्य सेन की हार के बाद पादुकोण काफी भड़के हुए नजर आए। उन्होंने मीडिया से बातचीत की और साफतौर पर पूरे दल पर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा,‘पहले इतनी सुविधाएं नहीं मिलती थीं लेकिन आज सरकार, SAI सभी फाइनेंस और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी खिलाड़ियों को हर संभव मदद दे रहे हैं। खासतौर से बैडमिंटन के दल को हर सुविधा मिलती है। खिलाड़ियों को अब अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। मैं इस रिजल्ट से बिल्कुल भी खुश नहीं हूं और खासा निराश हूं।’
लक्ष्य सेन चोट की वजह से नहीं हारे...
आपको बता दें भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल मैच में मलेशिया के ली जी जियान ने मात दी। लक्ष्य ने पहला गेम 21–13 से जीता था। इसका बाद वह लड़खड़ा गए। उन्होंने अगले दो गेम 16–21, 11–21 से गंवाए। इस दौरान उनकी कोहनी से खून आता भी दिख रहा था। मगर प्रकाश पादुकोण ने इस बात को बिल्कुल खारिज कर दिया कि लक्ष्य चोट के कारण हारे।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य के मैच के नतीजे पर उनकी इंजरी का कोई असर न पड़ा। उनकी 3 बार मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। उन्होंने सेमीफाइनल मैच भी लीड के बाद गंवाया। आज भी वैसा हुआ। उन्होंने यहां जीतना चाहिए था। हमारे ओलंपिक में इस बार 3 बड़े मेडल कंटेंशन थे एक भी अगर मेडल आता तो मैं खुश होता। मगर इस नतीजे से मैं निराश हूं। अब बड़े–बड़े नामों से ऊपर उठकर युवाओं पर और अन्य टैलेंट पर ध्यान देने का समय है।