लाइव कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने डी गुकेश को लेकर किया बड़ा ऐलान, फैंस का जीता दिल

गुकेश डी
गुुकेश डी की तस्वीर (photo credit: instagram/diljitdosanjh,,gukesh.official)

Punjabi singer Diljit Dosanjh praised D Gukesh in a special way: इस वक्त पूरे विश्व भर में एक नाम जोरों शोरो से गूंज रहा है। वह नाम है, डी गुकेश। जिन्होंने भारत के लिए इतिहास रच दिया है। गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। बता दें कि डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर यह खिताब जीता। गुकेश अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। हर कोई डी गुकेश की प्रशंसा कर रहा है। इसी बीच देश के मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने भी डी गुकेश की तारीफ खास अंदाज में की है।

दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ के ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट को डी गुकेश को किया डेडिकेट

दरअसल पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित अपने ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट को भारत के नए अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ विश्व चैंपियन गुकेश डोमराजू को डेडिकेट किया। दिलजीत दोसांझ ने गुकेश की तारीफ करते हुए कहा कि अपने सपनों को हासिल करने के लिए छोटी उम्र से ही गुकेश ने जो मेहनत की है, वह तारीफ के काबिल है।

दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया। दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान कहा कि यह कॉन्सर्ट विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश को समर्पित है। दिलजीत दोसांझ कहते हैं कि जीवन में चुनौतियों का सामना तो करना ही पड़ता है, लेकिन जो उनसे निपटना जानता है, वह लक्ष्य हासिल कर लेता है। वह जीत का हकदार होता है।

मां ने पहचाना था डी गुकेश का हुनर

इंटरव्यू के दौरान गुकेश डी की मां ने बताया था कि गुकेश को पढ़ाई लिखाई में हमेशा मन लगता था। गुकेश हमेशा ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। गुकेश की मां बताती हैं कि एक दिन गुकेश के टीचर ने मुझे बताया कि गुकेश काफी अच्छा चेस खेलता है। वह अपने से बड़े उम्र के प्लेयर को हरा देता था। हमें लगा कि वह अपना करियर चेस में बना सकता है। मैं तभी से चाहने लगी कि मेरा बेटा शतरंज ही खेले। उसी दिन से हम लोगोंं ने गुकेश को उस दिशा की ओर बढ़ाया। गुकेश की मां एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं, वह हर दौरे पर गुकेश के साथ होती हैं और उनका ख्याल रखती है।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications