Fans Slams Shoaib Malik Wife Sana Javed: पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। इसकी अहम वजह उनके हसबैंड और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक हैं। शोएब, भारतीय दिग्गज सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड हैं जिसके चलते भारतीय फैंस पाकिस्तानी अभिनेत्री को ट्रोल करते रहते हैं। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से छल किया और अपना घर से फिर से बसा लिया। सानिया ने जब शोएब मलिक से शादी की थी, उस वक्त उन्हें खूब ट्रोल किया गया था या यूं कहें कि सानिय मिर्जा को समझाया गया था कि वह एक पाकिस्तानी से शादी ना करें।
इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान और भारत के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे हैं। सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर संग शादी तो की लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं पाया और अंत में शोएब मलिक ने उन्हें धोखा ही दिया। इसी बीच एक बार फिर फैंस के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल सना जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख एक फैन ने उन पर तंज कसते हुए धोखेबाज कहा है।
सना जावेद पर भड़का फैन
सना जावेद ने सोमवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रेड कलर के सूट में अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं। सना इस ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस भी उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं लेकिन एक भारतीय फैन ने उन्हें निशाना बना दिया।
एक फैन ने सना जावेद के वीडियो पर कमेंट किया और तंज कसते हुए लिखा कि दिल तोड़ दिया आपने हमारी सानिया मिर्जा का, पाकिस्तानी होते ही धोखेबाज हैं।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की वजह
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन दोनों के तलाक की वजह सामने नहीं आई थी। फैंस भी जानने के लिए काफी बेताब थे कि दोनों का तलाक आखिर हुआ क्यों था। वहीं हाल ही में शोएब की बहन ने तलाक की वजह बताते हुए कहा कि सानिया मिर्जा उनके अफेयर से बहुत ज्यादा परेशान थीं, जिसकी वजह से सानिया ने खुद ही शोएब से खुला लिया था।