'वह मुझे पापा नहीं कहता,' शोएब मलिक ने अपने बेटे इजहान के साथ रिश्ते को लेकर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात 

शोएब मलिक
शोएब मलिक और इजहान का रिश्ता (photo credit: instagram/realshoaibmalik,,mirzasaniar)

Shoaib Malik bonding with Son Izhaan: पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक और पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के बीच जो भी हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान है। तलाक के बाद दोनों ही बेटे की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हालांकि बेटे की कस्टडी सानिया को मिली है। इसके बावजूद शोएब मलिक अपने बेटे से अक्सर मिलते रहते हैं।

Ad

हालांकि, अब शोएब मलिक और इजहान की साथ में तस्वीरें कम ही मौकों पर देखने को मिलती हैं। इस बीच शोएब ने अपने और अपने बेटे के बीच के बॉन्ड के बारे में बात करते हुए खास बात बताई कि इजहान उन्हें पापा नहीं कहता बल्कि कुछ और कहकर बुलाता है। आपको विस्तार से बताते हैं पूरा माजरा।

शोएब मलिक ने बेटे के साथ बॉन्डिंग को लेकर की बात

हाल ही में एक पाकिस्तानी रमजान शो में शोएब मलिक ने अपने को-पैरेंट वाले दृष्टिकोण के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि मेरा और इजहान का रिश्ता पिता-पुत्र से ज्यादा दोस्ती का है। उन्होंने बताया कि उसके साथ जो रिश्ता है वो एक दोस्ती वाला है। वह मुझे भाई कहता है और कभी-कभी मैं भी उसे भाई कहता हूं। मैं दुबई में महीने में दो बार उससे मिलने जरूर जाता हूं और जब मैं वहां होता हूं, तो मैं खुद उसे स्कूल छोड़ने और लेने जाता हूं।

Ad

सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद शोएब मलिक ने सना जावेद से की शादी

शोएब मलिक ने आगे बताया कि वह इजहान की जिंदगी से जुड़े रहते हैं, खास तौर पर खेलों के जरिए, उन्होंने कहा कि मेरा उसके साथ बहुत अच्छा रिश्ता है। हम हर रोज वीडियो कॉल पर जुड़ते हैं और हर टॉपिक पर चर्चा भी करते हैं।

शोएब मलिक भले ही सानिया मिर्जा से अलग हो गए हो, लेकिन इजहान के प्रति वह अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। वहीं सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद उन्होंने सना जावेद से शादी कर ली है, दोनों अपनी हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications