Sania Mirza and Shoaib Malik: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का काफी समय पहले ही पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ तलाक हो चुका है। दोनों ही स्टार खिलाड़ियों की राहें अब अलग-अलग हो चुकी हैं। सानिया मिर्जा का शोएब मलिक के साथ नाता टूटे करीब एक साल गुजर गया है। जहां दोनों ही अब अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त हैं। इसी बीच सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से जुड़ी आखिरी निशानी को भी खत्म कर दिया है।
सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक के साथ अपनी आखिरी निशानी को भी किया खत्म
जी हां... भारत की टेनिस सनसनी रहीं सानिया मिर्जा ने एक बड़ा कदम उठाया है और अपने एक्स हसबैंड शोएब मलिक से जुड़ी एक खास निशानी को खत्म करने का फैसला किया है। सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह कर लिया था। मलिक के इस निकाह के करीब एक साल बीत जाने के बाद सानिया मिर्जा ने अब मलिक से जुड़ी अपनी आखिरी निशानी को मिटाने का फैसला किया है।
दुबई के अपने विला से शोएब मलिक का नाम हटाकर लगाया बेटे का नाम
दरअसल सानिया मिर्जा का दुबई में एक विला है। जिसका नाम शोएब मलिक के नाम पर था। लेकिन अब इसे भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी ने हटाकर अपने सबसे करीबी के नाम पर करवा लिया है। सानिया मिर्जा का ये करीबी और कोई नहीं बल्कि उनका बेटा इजहान है। Samma TV की रिपोर्ट्स की माने तो सानिया मिर्जा ने दुबई में स्थित अपने घर पर शोएबू मलिक की जगह अपने प्यारे से बेटे इजहान का नाम लिख दिया है।
सानिया मिर्जा का दुबई में स्थित विला का काम आखिरी पड़ाव पर है और माना जा रहा है कि वो अब अपने बेटे इजहान के साथ वहां पर हमेशा के लिए शिफ्ट हो सकती हैं। वैसे सानिया पिछले काफी समय से बेटे के साथ यूएई में ही रह रही है। और अब वो अपने इस विला में आ जाएगी। खुद सानिया ने बताया था कि उनके लिए उनका बेटा इस वक्त सबसे बड़ा दोस्त है और वो अपने दोस्त यानी बेटे के साथ समय बिताना चाहती है। इस विला में और भी कई बदलाव हो रहे हैं। जिसमें एक बड़ा बदलाव शोएब मलिक का नाम हटाना है।
आपको बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में निकाह किया था। जिसके बाद ये कपल खुशी से अपना वक्त बिता रहा था। जहां साल 2018 में इस कपल का बेटा इजहान का जन्म होता है। लेकिन कुछ साल के बाद ये दोनों अलग हो जाते हैं।