‘मैं सिर्फ भाग लेने नहीं आया..’, ओलंपिक के आगाज से पहले भारतीय स्टार ने भरी हुंकार

The 19th Asian Games - Day 8
अविनाश सबले हैं मेडल के बड़े दावेदार

Avinash Sable on Paris Olympics 2024: खेल के सबसे बड़े इवेंट यानि ओलंपिक का काउंटडाउन शुरू हो गया गया है। ओलंपिक के आगाज में अब सिर्फ 13 दिन शेष रह गए हैं। भारतीय फैंस को इस बार पूरी उम्मीद है कि इस बार भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल अपने नाम करेंगे। ओलंपिक के आगाज से पहले भारत के स्टार स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले ने हुंकार भरते हुए अपने विरोधियों को वॉर्निंग दी है। अविनाश ने कहा कि वह ओलंपिक में सिर्फ भाग लेने नहीं आए हैं।

अविनाश साबले ने भरी हुंकार

जियो सिनेमा के द ड्रीमर्स पर बात करते हुए भारत के स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले ने कहा, ‘मैं पहले अक्सर यह सोचता था कि ओलंपिक मेडल जीतने वाले की ट्रेनिंग काफी अलग और मुश्किल वाली रहती होगी लेकिन मेरे पिछले 2 साल के अनुभव ने मेरे अंदर आत्मविश्वाश बढ़ाया है। मैं ओलंपिक में सिर्फ भाग नहीं लेना चाहता हूं मुझे विश्वास है कि मैं पदक जीत सकता हूं। मैं अपने उस टारगेट को आगे रखते हुए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। अगर सब कुछ ठीक रहा और मैंने मेडल जीता तो यह देश को समर्पित होगा।’

अविनाश साबले की प्रेरणा भारत के दिग्गज एथलीट दिवंगत मिल्खा सिंह, श्रीराम सिंह और पीटी उषा हैं। उन्होंने अपने प्रेरणास्त्रोत को लेकर बात करते हुए कहा, ‘विश्व स्तर पर उनके प्रदर्शन ने मुझे बहुत प्रेरित किया है। मेरे हीरो अगर वर्ल्ड लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं तो मैं भी ऐसा कर सकता हूं। मुझे दूसरों की जगह खुद पर ध्यान केंद्रित करना सिखाया गया है। मेरी प्रतिस्पर्धा मेरी टाइमिंग से है।’

आपको बता दें कि साल 2018 में टखने की चोट की वजह से अविनाश साबले एशियन गेम्स में भी क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। हालांकि उन्होंने अपने मनोबल को बनाए रखा और सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए। अविनाश ने एशियन गेम्स 2023 में इतिहास रचते हुए 3 हजार मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अविनाश ने 8.19.53 का समय लेकर गोल्ड मेडल जीता था। वहीं हाल ही में अविनाश ने डायमंड लीग में 3 हजार मीटर स्टीपलचेज की दूरी को 8.09.91 में पूरा किया। उन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया था। अब अविनाश ने अपने बयान से ओलंपिक मेडल जीतने की बात कही है। ऐसे में उनपर हर किसी की नजरें होंगी।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now