India Archery Team and Schedule at Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक के दौरान भारतीय निशानेबाजों पर भी सबके निगाहें रहने वाली हैं। एशियन गेम्स और ओलंपिक के दौरान जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय निशानेबाजों का रहा था, उसे देखते हुए ओलंपिक में भी इनसे काफी उम्मीदें रहेंगी। भारतीय निशानेबाजों के पास वो क्षमता है कि दुनिया के सबसे बड़े मंच पर अपना लोहा मनवा सकें।
अगर हम पेरिस ओलंपिक के लिए भारत की आर्चरी टीम की बात करें तो कुल मिलाकर 6 तीरंदाज भारत की तरफ से हिस्सा लेंगे। भारत ने मेंस और वुमेंस रिकर्व इवेंट में टीम कोटा हासिल किया है। भारत की 6 सदस्यीय तीरंदाजी टीम का ऐलान काफी पहले ही हो चुका है। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद यह पहली बार है जब भारत अपने कोटे के पूरे निशानेबाजों को ओलंपिक में भेजेगा। दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय का यह चौथा ओलंपिक होगा।
दीपिका कुमारी दिसंबर 2022 में मां बनी थीं और वो लगातार भारत के ओलंपिक अभियान का हिस्सा रही हैं। जबकि तरुणदीप राय ने 2004 के एथेंस ओलंपिक में अपना डेब्यू किया था और उसके बाद 2012 और 2020 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रवीण जाधव भी अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में अपना डेब्यू किया था।
भारत का इतिहास तीरंदाजी में अच्छा नहीं रहा है। अभी भी भारत को तीरंदाजी में अपने पहले ओलंपिक मेडल का इंतजार है। पेरिस ओलंपिक में 25 जुलाई से तीरंदाजी के इवेंट्स की शुरुआत हो जाएगी। भारत अपने ओलंपिक अभियान का आगाज तीरंदाजी से ही करेगा। आइए जानते हैं कौन-कौन से तीरंदाज भारतीय दल का हिस्सा हैं और कब-कब मुकाबले होंगे।
भारत की तीरंदाजी टीम इस प्रकार है
मेंस टीम : तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव।
वुमेंस टीम : दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत।
तीरंदाजी इवेंट्स का पूरा शेड्यूल
25 जुलाई, गुरुवार
महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड (दोपहर 1 बजे) और पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
28 जुलाई, शनिवार
महिला टीम राउंड-16 से फाइनल तक
29 जुलाई, सोमवार
पुरुष टीम राउंड-16 से फाइनल तक
30 जुलाई, मंगलवार
महिला व्यक्तिगत राउंड 64 और राउंड 32, पुरुष व्यक्तिगत राउंड 64 और राउंड 32
2 अगस्त, शुक्रवार
मिश्रित टीम राउंड 16 से फाइनल तक
3 अगस्त, शनिवार
महिला व्यक्तिगत राउंड 16 से फाइनल तक
4 अगस्त, रविवार
पुरुष व्यक्तिगत राउंड 16 से फाइनल तक