फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फ्री में उठा पाएंगे पेरिस ओलंपिक का मजा, जानिए कैसे

Olympic Rings Illuminated On Eiffel Tower Ahead Of Summer Olympics
26 जुलाई से होगी पेरिस ओलंपिक की शुरुआत

Paris Olympics free on Jio Cinema: पेरिस ओलंपिक की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। 26 जुलाई से खेल के महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है। भारतीय दल (Indian Team) भी पेरिस ओलंपिक में पूरे जोश के साथ मेडल के लिए दम लगाता हुआ नजर आएगी। भारत की चुनौती शुरू होने से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, फैंस ओलंपिक का मजा जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर फ्री में उठा सकेंगे।

जियो सिनेमा पर मुफ्त में होगा ओलंपिक का प्रसारण

जियो सिनेमा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी की ओलंपिक का प्रसारण फ्री में किया जाएगा। प्रेस रिलीज में कहा गया ‘पेरिस 2024 में हमारी प्रस्तुती फैंस को सामने और सेंटर में रखने के विचार पर आधारित है क्योंकि हमारे एथलीट लक्ष्य के लिए आगे बढ़ेंगे। भारत में पहली बार ओलंपिक का प्रसारण भारतीय फीड, एक महिला एथलीट फीड और ग्लोबल एक्शन फीड पर आधारित होगा। यह खेल को फॉलो करने वाले फैंस को एक अलग अनुभव प्रदान करेगा।’

ब्रॉडकास्टर ने आगे बताया, ‘भारत में पहली बार ओलंपिक का प्रसारण 20 समवर्ती फीड में जियो सिनेमा पर फ्री में किया जाएगा। यह फैंस को उनके मन के अनुसार ओलंपिक एक्शन और भारतीय प्रदर्शन को कभी भी देखने की आजादी देगा। इसकी मदद से वह किसी भी डिवाइस में कभी भी ओलंपिक देख सकेंगे। प्रसारण में 17 खेल की फीड और 3 क्यूरेटेड फीड होंगे। सभी 4K में उपलब्ध रहेंगे। क्यूरेट फीड जिसमें भारतीय फीड अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलूगु भाषा में होगी। जो दर्शकों को भारतीय दल के सभी गतिविधियों को जो मैदान पर होगी उसे देखने की अनुमति देगा।’

वायकॉम 18 ने बताया ‘शानदार प्रयास में महिला एथलीट फीट के जरिए पूरे ओलंपिक में विशेष रूप से महिला ओलंपियनों की यात्रा को दिखाया जाएगा। क्यूरेटेड फीड में अंग्रेजी और हिंदी में ग्लोबल एक्शन फीड भी होगी जो दर्शकों को पेरिस 2024 में दुनिया भर के एथलीटों को ट्रैक करने की सुविधा देगा।’

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होगी लेकिन इसका आगाज 2 दिन पहले से ही यानि 24 जुलाई से ही हो जाएगा। 24 जुलाई से ही इवेंट्स की शुरुआत हो जाएगी। अगर हम भारतीय दल के शेड्यूल की बात करें तो 25 जुलाई को तीरंदाजी में पहला इवेंट होगा। इसके बाद 27 जुलाई को भारतीय हॉकी टीम एक्शन में होगी। उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। इसके अलावा इसी दिन बैडमिंटन, बॉक्सिंग, रोउिंग, शूटिंग, टेबल टेनिस और टेनिस में भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 28 जुलाई को भी तीरंदाजी, रोइंग, शूटिंग और तैराकी के मुकाबले होंगे। इसके अलावा बाकी मुकाबले भी होंगे।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications