Paris Olympics 2024 lakshya Sen bronze medal match: पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा में कांस्य पदक मुकाबला खेला गया। जिसमें एक तरफ भारत के लक्ष्य सेन थे तो दूसरी तरफ मलेशिया के ली जी जिया। इस मुकाबले में लक्ष्य ने शुरुआत से ही कमाल का खेल दिखाते हुए मलेशिया के खिलाड़ी पर दबाव बनाकर रखा था। लेकिन बाद के दो सेटों में के ली जी जिया ने शानदार वापसी की। आखिर के दोनों सेट जीतकर मलेशिया के खिलाड़ी ने इस मुकाबले को भी अपने नाम कर लिया।
इस तरह मलेशिया के ली जी जिया ने पहला सेट हारने के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया। वहीं, लक्ष्य की हार से भारत का चौथा मेडल जीतने का सपना भी टूट गया।
लक्ष्य सेन जीता पहला सेट
पहले सेट में लक्ष्य ने काफी अच्छी शुरुआत की। मैच में लक्ष्य शुरुआत से ही बढ़त हासिल करके चल रहे थे। जिसको उन्होंने पहले सेट के अंत तक बनाए रखा। हालांकि बीच में मलेशिया के खिलाड़ी ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर वापसी करने की कोशिश की थी, लेकिन लक्ष्य के सामने सफल नहीं हुए। पहले सेट को लक्ष्य ने 21-13 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट में दिखा मलेशिया के खिलाड़ी का जलवा
दूसरे सेट की शुरुआत लक्ष्य सेन ने काफी अच्छी की थी। लेकिन बीच में मलेशिया के ली जी जिया ने कमाल का कमबैक करते हुए बढ़त बना ली। इसके बाद, लक्ष्य ने अच्छा खेल दिखाते हुए बराबर अंक कर लिए थे। लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने चतुराई से दूसरे सेट को 21-16 से जीत लिया। इस सेट के दौरान लक्ष्य चोटिल भी हो गए थे।
तीसरे सेट में भी पिछड़े लक्ष्य सेन
मलेशिया के ली जी जिया तीसरे सेट में कमाल का खेल दिखाया। ली जी जिया ने तीसरे सेट की शुरुआत से ही लक्ष्य सेन पर बढ़त हासिल कर ली। हालांकि बीच में लक्ष्य ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन बढ़त लगातार बड़ी होती चली गई। लक्ष्य ने वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए और तीसरे सेट को के ली जी जिया ने 21-11 से अपने नाम कर लिया।