लक्ष्य सेन ने भारत के लिए जगाई Paris Olympics में एक और मेडल की उम्मीद, एचएस प्रणॉय को हराकर क्वार्टर-फाइनल में पहुंचे

vishal
Thomas & Uber Cup Finals 2024 - Day 1 - Source: Getty
बैडमिंटन में पुरुष सिंगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

Paris Olympics 2024 Lakshya Sen: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए छठा दिन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन लक्ष्य सेन ने अपना मैच जीतकर जरूर देश के लिए एक और मेडल की उम्मीद जगाई है। पेरिस ओलंपिक में आज बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स राउड ऑफ 16 में का मुकाबला भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय के बीच खेला गया।

जिसमें लक्ष्य सेन ने शानदार जीत हासिल करके क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मैच के पहले सेट से ही लक्ष्य सेन प्रणॉय पर हावी दिख रहे थे। लक्ष्य ने प्रणॉय को अंक हासिल करने के लिए ज्यादा मौके नहीं दिए।

लक्ष्य सेन से ऐसे जीता मैच

पहले सेट में लक्ष्य सेन ने कमाल का खेल दिखाया। जिसको लक्ष्य ने एकतरफा जीत लिया था। इस सेट में लक्ष्य ने प्रणॉय को 21-12 से हराया। लक्ष्य ने शुरुआत से ही प्रणॉय को वापसी का कोई चांस नहीं दिया।

21-6 से जीता दूसरा सेट

मैच के दूसरे सेट में भी लक्ष्य ने कमाल का खेल दिखाते हुए शुरुआत से ही प्रणॉय को दबाव में ला दिया था। दूसरे सेट को लक्ष्य ने 21-6 से अपने नाम करके जीत दर्ज की। इसके साथ मैच को आसानी से जीतकर लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। लक्ष्य की जीत के साथ भारत के लिए बैडमिंटन में पदक की उम्मीद जग गई है।

लक्ष्य ने पहली बार ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह

लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय के बीच मुकाबला ला चैपल एरिना के कोर्ट 3 में खेला गया। लक्ष्य ने 39 मिनट में इस मैच को एकतरफा जीतकर ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहली बार अपनी जगह बनाई है। वहीं दूसरी तरफ मैच के दोनों सेट में एचएस प्रणॉय काफी थके हुए नजर आए। दूसरे सेट में तो प्रणॉय ज्यादा संघर्ष भी नहीं कर पाए थे। इस हार के साथ ही अब प्रणॉय राउंड-16 में ही बाहर हो गए हैं।

बात अगर मैच के शुरुआती पलों की करें तो दोनों खिलाड़ियों ने काफी धीमी शुरुआत की थी। शुरुआत में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को परखने की कोशिश करते हुए नजर आए थे। प्रणय की तरफ से तो काफी धीमी शुरुआत देखने को मिली थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now