मनिका बत्रा के साथ हुआ बड़ा धोखा, फैंस को किया अलर्ट; जानें क्या है पूरा मामला

मनिका बत्रा
मनिका बत्रा की तस्वीर (photo credit: instagram/manikabatra.15)

Manika Batra Alert Fans From a Scam: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अपने खेल के साथ- साथ अपनी सुंदरता से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर मनिका बत्रा की तस्वीरें खूब देखने को मिलती हैं। फैंस भी खिलाड़ी की सुंदरता की खूब तारीफ करते हैं। वहीं मनिका बत्रा को लेकर खबर आई है कि कोई उनके नाम के फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे हड़प रहा है। खिलाड़ी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही हैं। जब यह बात मनिका बत्रा को पता लगी तो उन्होंने बुधवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर फैंस के बीच यह जानकारी शेयर की और फैंस से अवेयर रहने की अपील की है।

मनिका बत्रा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

मनिका बत्रा के नाम से लोगों के साथ ठगी हो रही है, जिसके चलते मनिका बत्रा ने लोगों को जागरुक करते हुए सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की जिस पर लिखा है कि "मेरे संज्ञान में आया है कि मेरे नाम से फर्जी प्रोफाइल टेबल टेनिस समुदाय, ब्रांड और अन्य लोगों से संपर्क कर रहे हैं, और झूठे बहाने से पैसे मांग रहे हैं। कृपया इस तरह के धोखे में ना पड़े और ना ही उन लोगों पर भरोसा करें। हाल ही में, मुझे शख्स से द्वारा इस बात की जानकारी हुई, उस शख्स ने मुझे बताया कि उसे फेसबुक पर एक फर्जी प्रोफाइल द्वारा लगभग ठगा गया, जो कि मेरे नाम से अकाउंट था। धोखा करने वाले शख्स ने उस शख्स से कोच के रूप में भारत की यात्रा के बदले पैसे मांगे गए।"

मनिका बत्रा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/manikabatra.15)
मनिका बत्रा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/manikabatra.15)

"मैं सभी लोगों को बता दूं कि मेरे पास आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट और एक पेशेवर टीम @ios sports है जो मेरे सभी संचार और अकाउंट को संभालती है। मेरे सत्यापित खातों या मेरी आधिकारिक टीम से नहीं आने वाला कोई भी संचार वैध नहीं है। आपकी सुरक्षा के लिए, मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आपको मेरे नाम से किसी भी प्रकार का मैसेज आता है तो उस मैसेज की दोबारा जांच जब तक आप सुनिश्चित न हों कि यह किसी आधिकारिक चैनल से मैसेज है, तब तक पैसे या व्यक्तिगत जानकारी ट्रांसफर न करें। आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद। सतर्क रहें।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications